LPG New Price: इंडियन ऑयल ने एलपीजी सिलेंडरों का जारी किया नया रेट,जानिए आपके शहर में कितनी सस्ती हुई गैस

LPG New Price List: सरकारी तेल वितरक कंपनी इंडियन ऑयल ने आज 1 अगस्त 2022 को कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में करीब 36 रुपये की कटौती की है. इससे घरेलू गैस सिलेंडरों को राहत मिलने की बजाय ढाबा, होटल और रेस्तरां चलाने वाले कारोबारियों को फायदा होगा. आम उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की राहत नहीं दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 10:47 AM

LPG Price Today 1 August 2022 : भारत में पेट्रोलियम पदार्थ और रसोई गैस की कीमतों को जारी करने वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत जारी की है. एक अगस्त से इंडियन ऑयल ने एलपीजी सिलेंडर को सस्ता किया है, लेकिन इससे घरेलू उपभोक्ताओं को कोई खास फायदा नहीं होगा. इसका कारण यह है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एलपीजी के घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कटौती नहीं की है, बल्कि उसने 19 किलो वाले कॉमशियल सिलेंडरों के दाम घटाए हैं, जिनका इस्तेमाल ढाबे, रेस्टोरेंट, होटल और फाइव स्टार होटलों में किया जाता है. 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमत अब भी पुराने ही हैं. इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में करीब 36 रुपये की कटौती की है.

दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर 2012.50 रुपये सस्ता

एलपीजी सिलेंडर के रेट में मिली आज राहत कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वाले को मिली है. आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेडर 2012.50 रुपये की जगह 1976.50 रुपये में मिलेगा. वहीं, कोलकाता में पहले यह 2132.00 रुपये में मिलता था, लेकिन एक अगस्त से 2095.50 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1936.50 और चेन्नई में 2141 रुपये हो गई है.

दो साल में बेतहाशा बढ़े घरेलू गैस के दाम

बता दें बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylender Price) के दाम पिछले दो साल में बेहताशा बढ़े हैं, लेकिन नए रेट के मुताबिक आज न तो महंगे हुए हैं और न ही सस्ते. आज भी 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है. 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

Also Read: LPG Subsidy Updates: एलपीजी सब्सिडी नहीं मिल रही तो करें ये आसान काम, खाते में आएंगे पैसे
दिल्ली-मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1053 रुपये

आज भी दिल्ली-मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 और चेन्नई में 1068.50 रुपये का मिलेगा. बीते एक जुलाई को भी एलपीजी की कीमतें बदली थीं. जहां कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था, वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version