Loading election data...

LPG Price : सावन के पहले दिन आम आदमी की जेब पर झटका, एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

LPG Price : गैस सिलेंडर के दाम अपडेट किये गये हैं. घरेलू गैस की कीमत तो नहीं बढ़ी है लेकिन कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव किया गया है. जानें कितना बढ़ गया है है गैस का भाव

By Amitabh Kumar | July 4, 2023 8:57 AM
an image

LPG Price : महीने के चौथे दिन और सावन के पहले दिन आम जनता की जेब का बोझ बढ़ गया है. दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गयी है. 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुकी है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


कहां चेक करें कीमत

यदि आप एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव को खुद से चेक करने की इच्छा रखते हैं तो https://iocl.com/prices-of-petroleum-products लिंक पर क्लिक करें. यहां आप इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर एलपीजी की कीमत में किसी तरह के बदलाव को देख सकते हैं.

कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ था सस्ता

यहां चर्चा कर दें कि एक मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नजर नहीं आया था. एक जून को एक बार फिर तेल कंपनियों ने कामर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता किया था. इसके बाद राजधानी में यह सिलेंडर 1773 रुपये पर पहुंच गया था.

Also Read: LPG Price : कम होगी रसोई गैस की कीमत ? एलपीजी सब्सिडी को लेकर जान लें खास बात
घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं

उल्लेखनीय है कि महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी की कीमत पर फैसला लेतीं हैं. लेकिन इस बार चार जुलाई को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की गयी है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये पर आज भी ग्राहकों को दिया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version