LPG Gas Subsidy: मोदी सरकार गैस पर दे रही है 200 रुपये की सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा आपको लाभ

LPG Gas Subsidy Update: वर्तमान में दिल्ली में एक एलपीजी सिलेंडर 1,003 रुपये की कीमत में मिल रही है. गैस की सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खातों में भेजी जाएगी जिससे सिलिंडर की प्रभावी कीमत सामान्य सिलिंडर से 200 रुपये कम रहेगी. इससे करीब 9 करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को फायदा मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2022 12:49 PM

ईंधन उत्पादों की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जनजीवन पर पड़ रहे असर को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये एवं छह रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की है. यही नहीं सरकार ने घरों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने की भी घोषणा की. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक साल में 12 गैस सिलेंडरों पर यह सब्सिडी दी जाएगी. सब्सिडी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम वजन वाले रसोई गैस सिलेंडर की प्रभावी कीमत घटकर 803 रुपये हो जाएगी.

गैस की सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खातों में

वर्तमान में दिल्ली में एक एलपीजी सिलेंडर 1,003 रुपये की कीमत में मिल रही है. गैस की सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खातों में भेजी जाएगी जिससे सिलिंडर की प्रभावी कीमत सामान्य सिलिंडर से 200 रुपये कम रहेगी. इससे करीब 9 करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को फायदा मिलेगा. हालांकि सरकार जून, 2000 से ही गैस सिलिंडर पर कोई सब्सिडी नहीं दे रही थी. इसकी वजह से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी बाजार कीमत पर ही रसोई गैस सिलिंडर खरीदना पड़ रहा था. लेकिन एक सिलिंडर की कीमत 1,000 रुपये के पार पहुंचने के बाद आम आदमी के लिए इसे खरीद पाना खासा मुश्किल हो गया था.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने का तरीका

यदि आप भी क्रेंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलायी जा पीएम उज्‍जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) का लाभ लेना चाहते हैं तो आगे की बात जान लें. इस योजना की बात करें तो शुरू में इसका लाभ 5 करोड़ महिलाओं को देने का रखा गया. बाद में योजना से 8 करोड़ महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्‍य रखा गया. आपको बता दें कि इस योजना के तहत घर की महिलाओं को फ्री में एलपीजी कनेक्‍शन दिया जाता है. आइए आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने का तरीका बताते हैं.

Also Read: राजस्थान और केरल सरकार ने भी घटाया Petrol-Diesel पर वैट, क्या बीजेपी शासित राज्यों में मिलेगी राहत?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की आपको है जरूरत

-उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी (know your customer) जरुरी होता है.

-बीपीएल राशन कार्ड या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण आपके पास हो.

-आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की आपको जरूरत होगी.

-बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत होगी.

-एक पासपोर्ट साइज का फोटो अपने साथ रखें.

ऐसे करें उज्जवला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

-सबसे पहले उज्जवला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www।pmuy।gov।in/hi/ को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.

-यहां पर आपको इण्डेन, भारत गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) के ऑप्शन नजर आयेंगे.

-आप अपनी सुविधा अनुसार को भी ऑप्शन चुनने का का करें.

-इसके बाद सावधानीपूर्वक सभी डिटेल्स भरने का काम करें.

-इसके आलावा आप चाहे तो फॉर्म डाउनलोड कर लें. इसे भरकर पास गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं.

-डॉक्यूमेंट वैरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन जारी करने का काम किया जाएगा.

किसे मिलेगा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों को एलपीजी का कनेक्शन मोदी सरकार देती है. यहां आपको यह बता दें कि इस योजना का लाभ केवल महिलाएं उठा सकती हैं. साथ ही आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी ही चाहिए. इसके अलावा यदि एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन होगा तो उन्हें सरकार की ओर से इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.

कनेक्शन के साथ आपको मिलेगा ये : उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सरकार फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन, भरा हुआ सिलेंडर और चूल्हा देने का काम किया जाता है. यही नहीं सरकार द्वारा लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है.

और जानकारी के इस नंबर पर करें संपर्क: अक्सर लोग उज्जवला योजना के बारे में जानकारी लेने के लिए परेशान नजर आते हैं, लेकिन सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन और टोल फ्री नबंर जारी किये हैं.

हेल्पलाइन नंबर-1906

टोल फ्री नंबर-18002666696

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version