PM Ujjwala Yojana: 500 रुपये में मिलेगा LPG! यदि आपके पास है ये डॉक्यूमेंट तो…

PM Ujjwala Yojana Online: बीपीएल राशन कार्ड या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण आपके पास होना चाहिए. जानें PM Ujjwala Yojana के लिए और क्‍या चाहिए डॉक्यूमेंट्स

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 6:55 AM

PM Ujjwala Yojana Online: यदि आप उज्ज्वला योजना के उपभोक्ता हैं और आप राजस्थान के निवासी हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी. जी हां..राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट के दौरान ऐलान किया है कि उज्ज्वला योजना के 76 लाख उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर 500 रूपये में दिया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने समाज के गरीब तबके लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए उसे 500 रुपये में गैस सिलेंडर व हर महीने फूड किट देने, 25 लाख रुपये तक इलाज मुफ्त कराने व 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने की घोषणा की है. आइए जानते हैं उज्ज्वला योजना के बारे में खास बातें…

मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्‍शन

केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को गरीबों के लिए लेकर आयी है जिसमें मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्‍शन लोगों को उपलब्ध कराया जाता है. यहां चर्चा कर दें कि भारत में अभी भी ऐसी महिलाओं की संख्या बहुत अधिक है, जिनके पास एलपीजी गैस सिलेंडर का कनेक्‍शन नहीं पहुंच पाया है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/index.aspx को अपने कंप्यूटर या फोन पर ओपन करने की जरूरत है. आपका गैजेट इंटरनेट से कनेक्‍ट होना चाहिए.

किसे मिलता है PM Ujjwala योजना का लाभ

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों को एलपीजी का कनेक्शन उपलब्‍ध कराती है. यहां आपको यह बता दें कि इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को दिया जाता हैं. साथ ही आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी ही चाहिए. इसके अलावा यदि एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन होगा तो उन्हें सरकार की ओर से इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.

Also Read: Rajasthan Budget 2023: 500 रुपये में LPG सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली FREE, जानें राजस्थान बजट की खास बातें
PM Ujjwala Yojana लेने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए

-उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी (know your customer) जरुरी होता है.

-बीपीएल राशन कार्ड या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण आपके पास हो.

-आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की आपको जरूरत होगी.

-बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत होगी.

-एक पासपोर्ट साइज का फोटो अपने साथ रखें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version