Loading election data...

हल्दीराम भुजियावाला के मालिक महेश अग्रवाल का निधन, लॉकडाउन के कारण सिंगापुर में फंसी पत्नी और बेटी

हल्दीराम भुजियावाला के मालिक महेश अग्रवाल का शुक्रवार की रात सिंगापुर में निधन हो गया. वो लिवर संबंधी बीमारी से पीड़ित थे. सिंगापुर के अस्‍पताल में पिछले तीन महीने से उनका इलाज चल रहा था. अग्रवाल का निधन उनके 57वें जन्‍मदिन से ठीक एक दिन पहले हुआ.

By ArbindKumar Mishra | April 5, 2020 7:17 PM

नयी दिल्‍ली : हल्दीराम भुजियावाला के मालिक महेश अग्रवाल का शुक्रवार की रात सिंगापुर में निधन हो गया. वो लिवर संबंधी बीमारी से पीड़ित थे. सिंगापुर के अस्‍पताल में पिछले तीन महीने से उनका इलाज चल रहा था. अग्रवाल का निधन उनके 57वें जन्‍मदिन से ठीक एक दिन पहले हुआ.

मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उनके परिवार वालों ने सिंगापुर में जो नियमों का पालन किया जाता है उसके आधार पर शुक्रवार को ही शव का दाह संस्कार कर दिया गया. सिंगापुर में महेश अग्रवाल का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्‍कार नहीं हुआ.

Also Read: Coronavirus Pandemic : कोरोना के कारण देश में 52% लोगों की जा सकती है नौकरी

अग्रवाल की पत्नी मीना और बेटी अवनी जो अपने पिता के साथ सिंगापुर में मौजूद थीं, भारत लौटने के लिए बेताब हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति में ऐसा संभव नहीं है. हालांकि दोनों ने भारतीय दूतावास में भारत वापसी के लिए आवेदन दी हैं और स्‍वदेश वापसी के लिए गुहार लगायी हैं.

मालूम हो इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से प्रभावित है. संक्रमण से बचने के लिए तमाम प्रभावित देशों ने अपनी अंतरराष्‍ट्रीय और राष्‍ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं. भारत सहित लगभग सभी देशों में इस समय लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है, जो 14 अप्रैल को खत्‍म होना है. तय समय के बाद भी भारत में अंतरराष्‍ट्रीय उड़ाने शुरू नहीं हो पायेंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version