15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख रुपये में मिल जाती है महिंद्रा की Thar, जानें कलर ऑप्शन और फीचर्स के बारे में

भारत के मार्केट में उतारे जाने के करीब एक दशक बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर, 2020 में थार के सेकेंड जेनरेशन को लॉन्च किया था. साइज में यह नई ऑफ-रोड थार पहले से कहीं अधिक बड़ी, बेहतर और मॉडर्न दिखाई देती है.

नई दिल्ली : मार्केट में लॉन्च होने के बाद से ही महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार कार के शौकीनों के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुई है. एसयूवी का दमदार लुक और ऑफ-रोडिंग ओरिएंटेड डिजाइन लोगों को अपनी आकर्षित करता है. इतना ही नहीं, महिंद्रा थार उन लोगों के बीच भी एक काफी लोकप्रिय है, जो इसे अपने हिसाब से मोडिफाई करके कलर, सीटिंग कैपिसिटी और डिजाइन में बदलाव करना चाहते हैं. हालांकि, वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपने इस मॉडल में लगातार बदलाव कर रही है. जुलाई महीने में टेस्टिंग के दौरान फाइव डोर वाली थार नजर आई थी. सबसे बड़ी बात यह है कि महिंद्रा थार एक्स-शोरूम में 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में भी मिल जाती है. हालांकि, इसके टॉप मॉडल की कीमत 16.94 लाख रुपये है.

महिंद्रा थार का कलर ऑप्शन

भारत के मार्केट में उतारे जाने के करीब एक दशक बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर, 2020 में थार के सेकेंड जेनरेशन को लॉन्च किया था. साइज में यह नई ऑफ-रोड थार पहले से कहीं अधिक बड़ी, बेहतर और मॉडर्न दिखाई देती है. यह रॉकी बेज, ऐक्वामरीन, मिस्टिक कूपर, रेड रेज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

महिंद्रा थार वेरिएंट्स

महिंद्रा थार एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स के दो ट्रिम्स में उपलब्ध है. महिंद्रा इसमें फैक्ट्री-फिटेड कन्वर्टिबल टॉप और हार्ड टॉप विकल्प को ऑफर कर रही है. एलएक्स ट्रिम में 18-इंच के अलॉय व्हील्स हैं. वहीं, एएक्स ऑप्शनल में 16-इंच के अलॉय व्हील्स को जोड़ा गया है. ऑफ़-रोड के समय डबल डोर को हटाया जा सकता है.

महिंद्रा थार सेफ्टी फीचर्स और एक्सटीरियर

महिंद्रा थार में आगे के एक्सिल पर इलेक्ट्रॉनिक ड्राइवलाइन डिसकनेक्ट, मेकैनिकल व ब्रेक लॉकिंग डिफ्रेंशियल, टीपीएमएस, रोलओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, रोल केज, दोहरे एयरबैग्स, टायर्स के लिए स्नो चेन की सुविधा और ब्लूसेन्स ऐप कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसके एक्सटीरियर की बात करें, तो नई महिंद्रा थार के एक्सटीरियर में मल्टी-स्लैट ग्रिल, गोल हेडलैम्प्स, फ़ेंडर पर जुड़े हुए टर्न इंडीकेटर्स, आयातकार एलईडी टेललाइट्स, फ़ॉग लाइट्स, 18-इंच के पांच स्पोक अलॉय वील्स और दोहरे रंग के बम्पर्स मौजूद हैं. थार हार्ड-टॉप, सॉफ़्ट-टॉप और कन्वर्टिब्ल-टॉप बॉडी स्टाइल्स में ऑफर की जा रही है.

Also Read: आपकी सैलरी पर 5 या 10 लाख वाली कार है परफैक्ट? कितना होना चाहिए बजट, जानें पाई-पाई का हिसाब

महिंद्रा थार इंटीरियर

महिंद्रा ने थार के इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव किया है और अब इसे ड्रेनिंग की सुविधा के साथ पूरी तरह से वॉश किया जा सकता है. थार में मॉडर्न हैचबैक या सिडैन की तरह पूरी तरह से नया केबिन है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम है. इसके साथ ही, इसमें फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के लिए मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.

Also Read: 15 मिनट में लोन फटाफट, Diwali में मोटरसाइकिल घर लाने का बेहतरीन मौका दे रही ये कंपनी

महिंद्रा थार इंजन

नई थार में 1,997 सीसी टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 5,000 आरपीएम पर 150 बीएचपी का पावर और 1,250 से 3,000 आरपीएम के बीच 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. वहीं, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1,500 से 3,000 आरपीएम के बीच 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा, इसमें नया 2,184 सीसी एमहॉक डीजल इंजन है, जो 3,750 आरपीएम पर 130 बीएचपी का पावर और 1,600 से 2,800 आरपीएम का बीच 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें