Bank Holiday: मकर संक्रांति पर बैंक रहेंगे बंद या होगा कामकाज? चेक करें लिस्ट

Bank Holiday: 14 जनवरी 2025 को पूरे देश में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. इसके साथ ही, दक्षिण भारत के राज्यों में पोंगल और असम में बिहू का त्योहार है. ऐसे में इन राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेंगे.

By KumarVishwat Sen | January 13, 2025 11:47 AM

Bank Holiday: बैंकों से कामकाज करने वालों के लिए जरूरी खबर है. मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायण, और माघ बिहू आदि त्योहारों के अवसर पर 14 जनवरी 2025 को देश के विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की जारी अवकाश सूची के अनुसार, इन राज्यों के क्षेत्रीय कार्यालयों के तहत आने वाले बैंक काम नहीं करेंगे. आइए, जानते हैं कि मकर संक्रांति पर कौन-कौन से राज्यों में बैंक बंद रहेंगे?

गुजरात

  • अहमदाबाद और अन्य प्रमुख शहरों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.
  • मकर संक्रांति (उत्तरायण) के त्योहार को राज्यभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है.

तमिलनाडु

  • चेन्नई और अन्य क्षेत्रों में पोंगल के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • पोंगल तमिलनाडु का सबसे बड़ा फसल उत्सव है.

कर्नाटक

  • बेंगलुरु और अन्य हिस्सों में मकर संक्रांति के चलते बैंक अवकाश रहेगा.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना

  • आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पोंगल और मकर संक्रांति के लिए सभी बैंक बंद रहेंगे.

असम

  • माघ बिहू के मौके पर गुवाहाटी और अन्य क्षेत्रों में बैंक अवकाश होगा. सिक्किम:
    गंगटोक में भी मकर संक्रांति की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

ओडिशा

  • भुवनेश्वर और अन्य शहरों में भी बैंक अवकाश रहेगा.

उत्तर प्रदेश

  • कानपुर और लखनऊ में हजरत अली के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

  • यह अवकाश केवल क्षेत्रीय बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर लागू होगा.
  • राष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, और यूपीआई सेवाएं चालू रहेंगी.
  • एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से काम करती रहेंगी.

इसे भी पढ़ें: Rupees: रुपये ने फिर बनाया गिरने का रिकॉर्ड, डॉलर के मुकाबले 27 पैसे गिरकर खुला

ऑनलाइन और यूपीआई ऐप से जारी रहेगा ट्रांजेक्शन

यदि आप किसी राज्य में रहते हैं, जहां 14 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे, तो अपने जरूरी कार्यों को एक दिन पहले निपटा लें. ऑनलाइन बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से अधिकांश लेन-देन किए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: बैंकिंग सेवाएं सबके लिए होंगी आसान, वित्त मंत्रालय बुधवार को करेगा समीक्षा बैठक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version