March Closing: मार्च क्लोजिंग पर केवल बैंक नहीं, खुले रहेंगे ये भी ऑफिस, जानें आपका होगा काम या नहीं
March Closing: वित्त वर्ष 2023-24 कल खत्म हो रहा है. ऐसे में रिजर्व बैंक, इरडा और आयकर विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया गया है. 31 मार्च यानी रविवार को देश के सभी प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक खुले रहेंगे. साथ ही, बीमा ऑफिस और आयकर विभाग में भी काम होगा. आइये जानते हैं डिटेल.
March Closing: वित्त वर्ष 2023-24 कल खत्म हो रहा है. ऐसे में रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार, देश के सभी सरकारी बैंक खुले रहेंगे. साथ में सभी प्राइवेट बैंक भी खुले रहेंगे. हालांकि, इसके अलावा भी कई ऑफिस मार्च क्लोजिंग के कारण खुले रहने वाले हैं. सरकारी बीमा की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी ने भी घोषणा की है कि उसके सभी कार्यालय रविवार को खुले रहेंगे. इस संबंध में, बीमा नियामक इरडा ने भी सभी बीमा कंपनियों को नोटिस जारी किया है. साथ ही, इनकम टैक्स के सभी दफ्तर भी खुले रहेंगे. एजेंसी बैंक सरकारी लेन-देन को सेटल करेंगे. देश में एजेंसी बैंक में 12 सरकारी बैंक समेत 33 बैंक शामिल है. इन सभी बैंकों में शनिवार को भी काम हो रहा है.
बैंकों में क्या होगा काम
आरबीआई के नोटिफिकेशन के तहत देश के सभी बैंकों में शनिवार और रविवार को मार्च क्लोजिंग का काम होगा. साथ ही, सामान्य बिजनेस वर्किंग होगी. यानी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT), रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) और दोनों दिन चेक क्लियरिंग का काम भी होगा. साथ ही, रिजर्व बैंक के मुख्यालय समेत उसके क्षेत्रीय कार्यालय भी आज और कल काम करने वाले हैं.
Also Read: मजबूती से बढ़ रहा है भारत का खजाना, विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 642.63 अरब डॉलर पहुंचा
इनकम टैक्स का ऑफिस भी खुलेगा
इस वीकेंड पर इनकम टैक्स के भी सारे ऑफिस खुले रहेंगे. इस संबंध में 18 मार्च को ऑर्डर जारी किया गया था. इसमें बताया गया था कि 29, 30 और 31 मार्च को देशभर के आयकर विभाग के दफ्तर खुले रहेंगे. विभाग में चालू वित्त वर्ष के पेंडिंग कामों को तीनों दिन में निपटाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि ये वीकेंड लॉग वीकेंड था. इस सप्ताह, शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी थी. जबकि, शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है. हालांकि, अब कर्मचारियों को इस लंबे वीकेंड का लाभ नहीं मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.