14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mark Zuckerberg loss: फेसबुक-इंस्टा डाउन से जुकरबर्ग को लग गयी करोड़ों की चपत, जानें कितना हुआ नुकसान

Mark Zuckerberg Loss: फेसबुक, इंटा और व्टासएप डाउन से मार्क जुकरबर्ग को करीब-करीब 100 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. इसी के कारण मेटा के शेयरों में भी करीब 1.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.

Mark Zuckerberg loss: पूरी दुनिया में करीब एक घंटे तक मेटा की सर्विस डाउन रहने के कारण एक तरफ जहां यूजर्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को अरबों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. DailyMail.com को वीबुश सिक्योरिटीज के मैनेजिंग डायरेक्टर डैन इव्स ने बताया कि इस दौरान मार्क जुकरबर्ग को करीब-करीब 100 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. इसी के कारण मेटा के शेयरों में भी करीब 1.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. बता दें कि इससे पहले मेटा के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में तकनीकी समस्या आई थी. साल 2021 में मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म करीब 7 घंटे तक बंद रहे थे.

Read Also: आर के स्वामी के आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन, जानें GMP और डिटेल

क्या हुई यूजर्स को परेशानी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड और वॉट्सएप मंगलावार की रात अचानक से डाउन हो गया. इसके कारण यूजर किसी भी प्लेफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यूजर को फिर से लॉगइन करने के लिए बोला जा रहा था. मगर, लॉगइन करने के बाद भी अकाउंट एक्सेस नहीं हो रहा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के एक अधिकारी ने बताया है कि यूजर को ऐसी परेशानी इसलिए फेस करनी पड़ी क्योंकि उनका इंटरनल सिस्टम भी डाउन था. मेटा का सर्विस डैशबोर्ड कई सेवाओं के लिए मेजर डिसरप्शन के मैसेज दे रहा था. कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि मेटा के प्लेटफार्म में परेशानी की एक वजह कोडिंग की कुछ गलतियां हो सकती है. हालांकि, साफतौर पर कंपनी की तरफ से कुछ बताया नहीं गया है.

दुनिया के पांचवें सबसे अमीर आदमी हैं जुकरबर्ग


फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग दुनिया के पांचवें सबसे अमीर आदमी हैं. साल 2023 में उनके नेट वर्थ में करीब 84 बिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है. इस हिसाब से उनके एक घंटे की कमाई में 9.6 मिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है. वर्तमान में उनका नेट वर्थ करीब-करीब 139 बिलियन डॉलर बताया जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें