Loading election data...

कमाई के मामले में बिल गेट्स से आगे निकले मार्क जुकरबर्ग, टॉप-4 की लिस्ट में शामिल

फेसबुक के सह-संस्थापक और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फिर एक बार टॉप-4 की सूची में शामिल हो गये है. जी हां, खबरों की मानें तो मेटा का तिमाही मुनाफा वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से अधिक हुआ है जिस कारण वह 27 अरब डॉलर से अधिक कमाई कर चौथे नंबर के अमीर हो गए है.

By Aditya kumar | February 3, 2024 5:31 PM
an image

Mark Zuckerberg : फेसबुक के सह-संस्थापक और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फिर एक बार टॉप-4 की सूची में शामिल हो गये है. जी हां, खबरों की मानें तो मेटा का तिमाही मुनाफा वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से अधिक हुआ है जिस कारण वह 27 अरब डॉलर से अधिक कमाई कर चौथे नंबर के अमीर हो गए है. बता दें कि कंपनी के तिमाही नतीजे जारी करने के बाद मेटा के शेयरों में 20 फीसदी की तेजी रही है. मार्क जुकरबर्ग ने इसके बाद अपनी संपत्ति में हुए ग्रोथ की जानकारी साझा की. इस जानकारी के अनुसार अब मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति शुक्रवार को 169 बिलियन डॉलर को पार कर गई और उन्होंने बिल गेट्स को पछाड़कर ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर चौथे स्थान पर अपना कदम रख लिया.

मार्क जुकरबर्ग के लिए एक बड़ी वापसी

ऐसा कहा जा रहा है कि यह जुकरबर्ग के लिए एक बड़ी वापसी है क्योंकि साल 2022 के अंत में उनकी संपत्ति $ 35 बिलियन से नीचे गिर गई क्योंकि मुद्रास्फीति और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण तकनीकी स्टॉक गिर गए थे और साल 2023 में भी मामूली वृद्धि हुई थी. खबरों की मानें तो मार्क जुकरबर्ग को मेटा स्टॉक के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से अन्य सुविधाएं भी मिलने वाली हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा एक दिन का उछाल है. हालांकि, फेसबुक के सह-संस्थापक को निवेशकों के लिए सोशल मीडिया दिग्गज के पहले लाभ के अंश से हर साल लगभग 700 मिलियन डॉलर का भुगतान प्राप्त होगा.

अपडेट जारी है…

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version