Loading election data...

क्रिप्टोकरेंसी का बाजार क्रैश, बजट में सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को लेकर कई तरह की बातें मार्केट में है. क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को लेकर साल 2022 कैसा रहेगा इसे लेकर भी कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2022 12:16 PM

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को लेकर कई तरह की बातें मार्केट में है. क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को लेकर साल 2022 कैसा रहेगा इसे लेकर भी कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. संभव है कि केंद्र सरकार इस बजट में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

निवेशक अब भी है आकर्षित 

सरकार इस बढ़ते मार्केट पर लंबे समय से नजर रख रही है ऐसे में सभव है कि इस क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करते हुए सरकार कोई अहम फैसला ले. साल 2022 की शुरुआत में क्रिप्टोकरेंसी का बाजार ढलान की तरफ है. कई बड़े क्रिप्टो की कीमत कम हो रही है. शुक्रवार को भी यह बाजार क्रेश हो गया. बिटक्वाइन की कीमत में भी छह फीसद तक की गिरावट दर्ज की गयी है.

क्रिप्टोकरेंसी में पिछले साल लोगों का रुझान देखने को मिला. तमाम जोखिम के बावजूद भी लोग इस मार्केट की तरफ आकर्षित नजर आये. क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारत सरकार भी बड़े फैसले की तरफ आगे बढ़ रही है. सरकार की तरफ से तमाम चेतावनी के बाद भी निवेशक इस तरफ ज्यादा कम नहीं हुए .

शुक्रवार को आयी किप्टो के बाजार में भारी गिरावट  

दुनिया की सबसे ज्यादा प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की गिरावट इस बाजार को लेकर अच्छे संकेत नहीं दे रही है. शुक्रवार को आयी गिरावट के बाद इस डिजटल करेंसी की कीमत 1,98,773 रुपये तक घटकर 31,75,096 रुपये पर आ गयी है. सिर्फ बिटक्वाइन ही नहीं इथेरियम में भी गिरावट दर्ज की गयी है. इसमें 6.88 फीसदी या 17,331 रुपये टूटकर 2,34,512 रुपये रह गयी है.

साल 2021 में दिखी है क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में बढ़त 

साल 2021 कें नवंबर माह में बिटक्वाइन, इथेरियम और अन्य क्रिप्टो करेंसियों में जोरदार बढ़त दर्ज की गयी थी. बिटक्वाइन और इथेरियम ने इसी महीने अपने ऑल टाइम हाई स्तर को छुआ था. फरवरी को पेश होने वाले बजट 2022 में सरकार की ओर से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़ा एलान कर सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version