29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी 3.0 सरकार के आसार में बाजार हुआ गुलजार, 692.27 अंक की ऊंचाई पर जश्न मना रहा सेंसेक्स

Stock Market: अभी हाल ही में समाप्त हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को अपने दम पर स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है, लेकिन एनडीए के घटक दलों के साथ सरकार बनाने के लायक उसके पास बहुमत है. इसके बाद भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुट गई है.

Stock Market: केंद्र में मोदी 3.0 सरकार के गठन के आसार में घरेलू शेयर बाजार गुलजार दिखाई दे रहा है. नई सरकार की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में ही रहने की संभावना के उत्साह में शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए. गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 692 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने 201 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार का समापन किया.

692.27 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 75,000 के स्तर को एक बार फिर हासिल करते हुए 692.27 अंक यानी 0.93 फीसदी उछलकर 75,074.51 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 915.49 अंक तक बढ़कर 75,297.73 पर पहुंच गया था. वहीं, एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 201.05 अंक यानी 0.89 फीसदी चढ़कर 22,821.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 289.8 अंक यानी 1.28 फीसदी बढ़कर 22,910.15 अंक तक पहुंच गया था. बताते चलें कि चुनावी नतीजे के दिन की भारी गिरावट से उबरते हुए सेंसेक्स बुधवार को 2,303.19 अंक उछलकर 74,382.24 और निफ्टी 735.85 अंक चढ़कर 22,620.35 पर पहुंच गया था.

टेक महिंद्रा समेत इन कंपनियों के शेयरों में बढ़त

बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, इन्फोसिस, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट का रुख रहा.

सरकार बनाने की कोशिश का प्रभाव

अभी हाल ही में समाप्त हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को अपने दम पर स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है, लेकिन एनडीए के घटक दलों के साथ सरकार बनाने के लायक उसके पास बहुमत है. इसके बाद भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुट गई है. संभावना है कि सात जून को संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक भी आयोजित की जा सकती है. सरकार बनाने की इस कवायद का बाजार पर असर दिखाई दे रहा है और निवेशकों में उत्साह का माहौल बना हुआ है.

और पढ़ें: ब्रोकरों का काम खत्म! ग्राहकों के डीमैट खाते में सीधे जमा होंगी प्रतिभूतियां

एशियाई बाजारों का क्या है हाल

एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ. यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 फीसदी बढ़कर 78.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 5,656.26 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की.

और पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 में ‘नोटा’ ने बनाया रिकॉर्ड, इन 10 सीटों का देखें हाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें