Good News : गाड़ियों का बाजार चमका, मारुति की बिक्री में 32 प्रतिशत का इजाफा, जानिये और कंपनियों में बिक्री का हाल
कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही अच्छी खबर है कि सितंबर के महीने में देश में गाड़ियों की बिक्री में तेजी दर्ज की गयी है.
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही अच्छी खबर है कि सितंबर के महीने में देश में गाड़ियों की बिक्री में तेजी दर्ज की गयी है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि सितंबर में घरेलू बाजार में कंपनी के वाहनों की बिक्री 32.2 प्रतिशत बढ़कर 1,52,608 इकाई पर पहुंच गयी, जो एक साल पहले समान महीने में 1,15,452 इकाई रही थी. कंपनी ने बताया कि सितंबर में गाड़ियों की कुल बिक्री 30.8 प्रतिशत बढ़कर 1,60,442 इकाई पर पहुंच गयी.
कंपनी की मिनी कारों-आल्टो तथा एस-प्रेसो की बिक्री 35.7 प्रतिशत बढ़ी वहीं कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी के स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर मॉडलों की बिक्री 47.3 प्रतिशत बढ़ गयी. यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 10.1% बढ़कर 23,699 इकाई पर पहुंच गयी. कोरोना वायरस महामारी में गाड़ियों की बिक्री से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
हुंडई की घरेलू बिक्री में 23 प्रतिशत का इजाफा : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बताया कि उसके वाहनों की घरेलू बिक्री 23.6 प्रतिशत बढ़कर 50,313 इकाइयों पर पहुंच गयी, जो एक साल पहले 40,705 थी. कुल बिक्री 3.8 प्रतिशत बढ़कर 59,913 इकाई पर पहुंच गयी. कंपनी ने सितंबर 2019 में 57,705 वाहन बेचे थे.
Also Read: Hathras Case : हाथरस कांड पर तेज हुई सियासत, राहुल-प्रियंका समेत 203 कांग्रेसी नेताओं पर एफआईआर
बजाज ऑटो की बिक्री भी 10 प्रतिशत बढ़ी : बजाज ऑटो की कुल वाहन बिक्री सितंबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,41,306 इकाई पर पहुंच गयी. कंपनी ने सितंबर, 2019 में 4,02,035 वाहन बेचे थे. उसकी दोपहिया बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 4,04,851 इकाई पर पहुंच गयी, जो पिछले साल 3,36,730 इकाई थी.
एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी : एस्कॉर्ट्स की ट्रैक्टर बिक्री सितंबर में 9.2 प्रतिशत बढ़कर 11,851 इकाई पर पहुंच गयी. सितंबर, 2019 में ट्रैक्टर बिक्री 10,855 इकाई रही थी. घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 8.9 प्रतिशत बढ़कर 11,453 इकाई रही. सितंबर में कंपनी का निर्यात 19.2 प्रतिशत बढ़ी है.
महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री सितंबर में 17 प्रतिशत बढ़ गयी : महिंद्रा और महिंद्रा ने कहा कि सितंबर में उसके ट्रैक्टर की कुल बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 43,386 इकाई रही. पिछले साल कंपनी ने 37,011 ट्रैक्टर बेचे थे. इसमें घरेलू बिक्री 42,361 ट्रैक्टर रही जबकि कंपनी का निर्यात 1,025 इकाई रहा.
किया मोटर्स ने सितंबर में बेचे 18676 गाड़ियां : किया मोटर्स इंडिया ने कहा कि सितंबर में अब तक की सबसे अधिक 18,676 वाहनों की बिक्री की.
Post by : Pritish sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.