1 फरवरी से महंगी होंगी मारुति सुजुकी कारें, जानिए किस मॉडल की कितनी बढ़ेगी कीमत

Maruti Suzuki Car Prices : दिसंबर 2024 में की गई एक पूर्व घोषणा के तहत, कंपनी ने बढ़ती लागतों का सामना करने के लिए जनवरी 2025 से कीमतों में 4% तक वृद्धि का निर्णय लिया था. यह वृद्धि मॉडलों के अनुसार अलग-अलग होगी

By Abhishek Pandey | January 23, 2025 4:15 PM
an image

Maruti Suzuki Car Prices : मारुति सुजुकी इंडिया ने घोषणा की है कि वह अपने वाहनों की कीमतों में 1 फरवरी, 2025 से वृद्धि करेगी. यह बढ़ोतरी मॉडल के अनुसार 1,500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक होगी. कंपनी ने यह कदम इनपुट और परिचालन लागत में वृद्धि के कारण उठाया है.

बढ़ती लागत ने किया मजबूर

कंपनी का कहना है कि इनपुट और ऑपरेशनल खर्च बढ़ने के चलते ग्राहकों पर इसका कुछ भार डालना अपरिहार्य हो गया. हालांकि, मारुति ने लागत को न्यूनतम रखने और ग्राहकों पर असर कम करने का आश्वासन दिया है.

मॉडल-वार कीमतों में बदलाव

मारुति सुजुकी ने विभिन्न मॉडलों के लिए कीमत वृद्धि की सूची जारी की है

  • ऑल्टो K10: ₹19,500 तक
  • एस-प्रेसो: ₹5,000 तक
  • सेलेरियो: ₹32,500 तक (सबसे अधिक)
  • वैगन आर: ₹13,000 तक
  • स्विफ्ट: ₹5,000 तक
  • डिजायर: ₹10,500 तक
  • ब्रेज़ा: ₹20,000 तक
  • अर्टिगा: ₹15,000 तक
  • ईको: ₹12,000 तक
  • सुपर कैरी: ₹10,000 तक
  • इग्निस: ₹6,000 तक
  • बलेनो: ₹9,000 तक
  • सियाज: ₹1,500 तक
  • एक्सएल6: ₹10,000 तक
  • फ्रोंक्स: ₹5,500 तक
  • इनविक्टो: ₹30,000 तक
  • जिम्नी: ₹1,500 तक
  • ग्रैंड विटारा: ₹25,000 तक

Also Read : Success Story: छोटे शहर की लड़की ने खड़ी की 2300 करोड़ की कंपनी, MS धोनी भी करते हैं प्रमोशन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version