13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki Car Sale: मारुति को इस साल रिकॉर्ड 40 लाख कारों की बिक्री का अनुमान

Maruti Suzuki को इस साल 40 लाख यूनिट्स कारों की बिक्री का अनुमान लगाया है. चिप शॉर्टेज में सुधार होने की वजह से भी कारों की बिक्री में सुधार माना जा रहा है.

Maruti Suzuki Car Sales : घरेलू यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री इस साल लगभग 40 लाख इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की संभावना है. वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि मजबूत मांग और सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद कंपनियां उत्पादन बढ़ाने के तरीके ढूंढ रही है. कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava) ने बताया कि एक साल पहले की तुलना में चिप की कमी के मुद्दे में सुधार हुआ है. उद्योग का अनुमान है कि उसके पास लगभग 7.5 लाख इकाई पीवी का ऑर्डर लंबित है, जिसमें से अकेले एमएसआई के पास लगभग 4.18 लाख इकाई यात्री वाहन का ऑर्डर है.

यात्री वाहनों की बिक्री की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह 40 लाख इकाई अंक से थोड़ा नीचे होगा. फिलहाल हमें जनवरी-सितंबर, 2022 के दौरान घरेलू बाजार में 28 लाख या 29 लाख इकाई ऑर्डर को मिलने का अनुमान है.

उन्होंने आगे कहा- तीन महीने के समय में यानी अक्टूबर से दिसंबर अगर हमें 10 लाख और पीवी के ऑर्डर मिलते हैं, तो हमारा इस साल कुल ऑर्डर 38 से 39 लाख इकाई के आसपास होना चाहिए. श्रीवास्तव ने कहा कि यह ऑर्डर इस वर्ष के लिए एक रिकॉर्ड होगा. घरेलू पीवी में पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 2018 में 33,94,712 इकाइयों का रहा था. 2017 में 32,29,672 इकाई और 2021 में 30,82,421 इकाई के ऑर्डर मिले थे. (भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें