Car कंपनियों ने तोड़ डाले बिक्री के सारे रिकॉर्ड, इस गाड़ी की डिमांड सबसे ज्यादा

Passenger Vehicles Sale - मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों की बिक्री में 2022 में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है. इस दौरान घरेलू यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 23 प्रतिशत तक बढ़कर 37.93 लाख इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2023 2:44 PM
an image

India Auto Sales: कार कंपनियों के लिए साल 2022 शानदार रहा है. इस साल कारों की बिक्री में बड़ा उछाल आया है. इस दौरान यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 23% बढ़कर 37.93 लाख यूनिट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. यह एक साल में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है. मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों की बिक्री में 2022 में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है. इस दौरान घरेलू यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 23 प्रतिशत तक बढ़कर 37.93 लाख इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.

वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की उपलब्धता सुधरने के साथ ही लंबित मांग आने से इस साल वाहन कंपनियों ने डीलरों को अच्छी-खासी संख्या में वाहनों की आपूर्ति की. खासकर एसयूवी श्रेणी में मांग काफी मजबूत रही. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) और स्कोडा इंडिया जैसे विनिर्माताओं ने भी 2022 में अच्छी बिक्री दर्ज की.

Also Read: Skoda Auto India की बिक्री में भारी उछाल, दिसंबर में 48 प्रतिशत बढ़ी गाड़ियाें की सेल

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने एक वर्चुअल सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, पिछले साल जनवरी से दिसंबर के दौरान उद्योग की थोक बिक्री 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 37.93 लाख इकाई के साथ सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. यह 2021 में 30.82 लाख इकाई रही थी. उन्होंने कहा कि 2022 में वाहनों की थोक बिक्री ‘उद्योग में एक कैलेंडर वर्ष के लिए सबसे अधिक है.’ इसका पिछला उच्च स्तर साल 2018 में रहा था जब 33.3 लाख वाहनों की बिक्री हुई थी.

मारुति सुजुकी इंडिया के शशांक श्रीवास्तव ने इस उच्च वृद्धि के कारणों पर कहा, मेरा मानना ​​है कि यह तेजी आंशिक रूप से सेमीकंडक्टरों की बेहतर उपलब्धता के कारण है क्योंकि पिछले साल उद्योग सेमीकंडक्टर मुद्दे से बुरी तरह प्रभावित हुआ था. उन्होंने कहा कि एसयूवी की मांग लगातार बढ़ रही है और यह कुल यात्री वाहन (पीवी) बिक्री का लगभग 42.3 प्रतिशत हो चुका है.

Also Read: Maruti Suzuki की होलसेल बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट, दिसंबर 2022 में बिकी 1.39 लाख गाड़ियां

मारुति सुजुकी की कैलेंडर वर्ष 2022 में बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 15.76 लाख इकाई रही जबकि 2021 में 13.64 लाख इकाइयां बिकी थीं. हालांकि कंपनी की घरेलू थोक बिक्री साल के अंतिम महीने दिसंबर में 9.91 प्रतिशत घटकर 1,13,535 इकाई पर आ गयी, जो दिसंबर 2021 में 1,26,031 इकाई रही थी.

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने भी 2022 में 5,52,511 इकाइयों की अपनी उच्चतम घरेलू बिक्री दर्ज की. यह 2021 में 5,05,033 इकाइयों की तुलना में 9.4 प्रतिशत अधिक है. कंपनी की घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने 20.2 प्रतिशत बढ़कर 38,831 इकाई हो गयी. एक साल पहले इसी महीने में यह 32,312 इकाई रही थी.

Also Read: Toyota Sales Report: 2022 के आखिरी महीने में घट गई Toyota कार की सेल, कंपनी ने बेची इतनी गाड़ियां

एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने उपभोक्ताओं के रुझान के अनुरूप एक मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो पेश करते हुए अपनी उच्चतम घरेलू बिक्री दर्ज की है.

इसी तरह, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा, यात्री वाहन खंड के लिए 2022 एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा है. हमने इस दौरान 5,26,798 इकाइयों की बिक्री के साथ विशिष्ट उपलब्धि हासिल की. टाटा मोटर्स की पिछले महीने घरेलू यात्री वाहन की बिक्री 13.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,043 इकाई पर पहुंच गई. दिसंबर 2021 में यह संख्या 35,299 इकाई थी.

वहीं, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने समीक्षाधीन अवधि में 1,60,357 इकाइयों की कुल थोक बिक्री दर्ज की. यह 2021 में 1,30,768 इकाइयों से 23 प्रतिशत अधिक रही. कंपनी ने कहा कि पिछले वर्ष के दौरान हुई बिक्री पिछले एक दशक में कंपनी की सर्वाधिक थोक बिक्री रही. इससे पहले इसने 2012 में कुल 1,72,241 इकाइयों के साथ उच्च बिक्री की थी. हालांकि टीकेएम की थोक बिक्री पिछले महीने 3.8 प्रतिशत गिरकर 10,421 इकाई रही. कंपनी ने दिसंबर 2021 में डीलरों को 10,834 इकाइयां भेजी थीं.

वहीं होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) की पिछले साल घरेलू बाजार में बिक्री भी सात प्रतिशत बढ़कर 95,022 इकाई रही. कंपनी ने 2021 में घरेलू बाजार में 89,152 इकाइयां बेची थीं. कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले महीने 7,062 इकाई रही और इसने 1,388 इकाइयों का निर्यात किया.

एचसीआईएल के निदेशक (विपणन और बिक्री) युइची मुराता ने कहा, होंडा सिटी और अमेज ने कंपनी के लिए मात्रा बढ़ाना जारी रखा है और वर्ष 2022 में मजबूत प्रदर्शन किया है. हालांकि चिप की कमी से हमें अपने लक्ष्यों को फिर से निर्धारित करना पड़ा, जिसने उत्पादन को प्रभावित किया.

इसी तरह, स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा कि कंपनी ने वर्ष 2022 के पूरे साल में कुल 53,721 वाहनों की बिक्री की. यह वर्ष 2021 में हुई 23,858 इकाइयों की बिक्री की तुलना में दोगुनी से अधिक उछाल को दर्शाता है. कंपनी की बिक्री पिछले महीने 48 प्रतिशत बढ़कर 4,788 इकाई हो गयी. दिसंबर 2021 इसने 3,234 इकाइयां बेची थीं.

इसके अलावा, मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड की पिछले महीने कुल बिक्री सात प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,400 इकाई पर आ गयी. दिसंबर, 2021 में इसने 73,739 इकाइयां बेची थीं. इसकी घरेलू बिक्री भी पिछले महीने आठ प्रतिशत घटकर 59,821 इकाई रही. (भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version