18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki Q4 Results: 42.7 प्रतिशत बढ़ा मारुति सुजुकी का मुनाफा, बिक्री में भी इजाफा

Maruti Suzuki India का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च 2023 तिमाही में 42.7 फीसदी बढ़ गया. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में 1,876 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

Maruti Suzuki Q4 Results: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च 2023 तिमाही में 42.7 फीसदी बढ़ गया. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में 1,876 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी की आलोच्य तिमाही में शुद्ध बिक्री 26,749 करोड़ से बढ़कर 32,060 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

कंपनी ने बताया, किस वजह से बढ़ा मुनाफा

मारुति सुजुकी इंडिया का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में एकीकृत शुद्ध लाभ 8,211 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 3,879 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री भी 88,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,17,571 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बीएसई पर कंपनी का शेयर 8,475 रुपये पर स्थिर रुख के साथ कारोबार कर रहा था. कंपनी ने कहा कि बिक्री में सुधार, प्राप्तियां बेहतर रहने और अनुकूल विदेशी मुद्रा विनिमय गतिविधियों से उसका मुनाफा बढ़ा है.

कड़े उत्सर्जन मानकों के अनुरूप होंगे मारुति सुजुकी के सभी वाहन

मारुति सुजुकी इंडिया के सभी वाहन अब कड़े उत्सर्जन मानकों के अनुरूप होंगे. कंपनी ने बीएस-6 व्यवस्था के तहत उत्सर्जन नियमों का कड़ाई से पालन करने के उद्देश्य से अपने सभी श्रेणी के वाहनों को उन्नत किया है. कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि सभी हैचबैक, सेडान, एमपीवी, एसयूवी और वाणिज्यिक वाहन अब नये बीएस-6 के दूसरे चरण के वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन नियमन के अनुरूप होंगे. साथ ही यह E-20 ईंधन यानी 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण वाले ईंधन के भी अनुकूल हैं. बताते चलें कि बीएस-6 मानकों के दूसरे चरण का मुख्य आधार वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन नियमन है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें