15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti, Tata, Honda, Skoda कारों की सेल ने पकड़ी रफ्तार, त्योहारी मौसम में बढ़ गई सेल

पिछले वर्ष सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से वाहन आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई थी. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री दोगुना बढ़कर 1,76,306 इकाई रही है.

Maruti Car, Tata Car, Honda Car, Skoda Car Sales Rise: त्योहारी मौसम होने और चिप की आपूर्ति में सुधार आने से देश में विभिन्न वाहन विनिर्माताओं की सितंबर की बिक्री में सालाना आधार पर बड़ा उछाल आया है. पिछले वर्ष सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से वाहन आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई थी. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री दोगुना बढ़कर 1,76,306 इकाई रही है.

सितंबर 2021 में इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की भारी किल्लत होने से कंपनी 86,380 इकाइयों की ही आपूर्ति कर पाई थी. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री भी बढ़कर 29,574 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 14,936 इकाई थी. इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले वर्ष सितंबर की 20,891 इकाई की तुलना में बढ़कर 72,176 इकाई हो गई.

Also Read: Maruti Suzuki India के चेयरमैन आरसी भार्गव ने 6 Airbag Rule को लेकर कही यह बात…

सितंबर में मारुति सुजुकी ने ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 18,459 इकाई से बढ़कर 32,574 इकाई हो गई. टाटा मोटर्स ने बताया कि सितंबर में उसकी घरेलू स्तर पर कुल बिक्री 44 फीसदी बढ़कर 80,633 इकाई हो गई जो पिछले वर्ष समान महीने में 55,988 इकाई थी. पिछले महीने यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 85 फीसदी बढ़कर 47,654 इकाई हो गई, जो सितंबर 2021 में 25,730 इकाई थी.

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि नेक्सॉन और पंच की रिकॉर्ड बिक्री के बूते पिछले महीने 47,654 इकाई की मासिक बिक्री हुई, जो किसी भी महीने में सर्वाधिक आंकड़ा है. ह्युंडई मोटर इंडिया की सितंबर में थोक बिक्री 38 फीसदी बढ़कर 63,201 इकाई रही. पिछले वर्ष सितंबर में कंपनी ने 45,791 इकाई की आपूर्ति की थी. कंपनी ने कहा कि उसकी घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने 50 फीसदी बढ़कर 49,700 इकाई रही है जो सितंबर 2021 में 33,087 इकाई थी.

Also Read: Tata Tiago EV Launch: आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, यहां मिलेगी कीमत और खूबियों की डीटेल्स

होंडा कार्स इंडिया ने बताया कि बीते महीने उसकी घरेलू थोक बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 8,714 इकाई रही है, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 6,765 इकाइयों की आपूर्ति की थी. होंडा कार्स इंडिया के निदेशक (विपणन एवं बिक्री) युईची मुराता ने एक बयान में कहा, त्योहारी मांग मजबूत और गतिशील बनी हुई है. आपूर्ति बढ़ाने में भी सफलता मिली है जो त्योहारों को देखते हुए एक और सकारात्मक बात है.

इसी तरह, स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री सितंबर में 17 फीसदी बढ़कर 3,543 इकाई हो गई जो पिछले वर्ष 3,027 इकाई थी. एमजी मोटर इंडिया की बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 3,808 इकाई हो गई जो सितंबर 2021 में 3,241 इकाई थी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सितंबर में बिक्री 66 फीसदी बढ़कर 15,378 इकाई रही है. पिछले वर्ष सितंबर में यह आंकड़ा 9,284 इकाई था. इसके विपरीत निसान मोटर इंडिया की थोक बिक्री सितंबर में 16.64 फीसदी घटकर 7,265 इकाई रह गई है. सितंबर 2021 में कंपनी ने 8,716 इकाइयों की आपूर्ति की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें