26.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mazagon Dock के शेयर ने फाड़ दिया बाजार, मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार, रिटर्न 115%

Mazagon Dock: सार्वजनिक क्षेत्र की शिपिंग कंपनी मझगांव डॉक अक्टूबर 2020 के दौरान शेयर बाजार में लिस्टेड हुई थी. उस समय इसके आईपीओ का प्राइस 145 रुपये प्रति शेयर था. लिस्टिंग के 4 साल से भी कम में कंपनी के शेयरों आईपीओ प्राइस से करीब 3,000 फीसदी से भी अधिक बढ़ चुके हैं.

Mazagon Dock Share: सार्वजनिक क्षेत्र की शिपिंग कंपनी मझगांव शिपबिल्डर्स के शेयर पिछले दो दिनों से आसमान पर हैं. बुधवार 3 जुलाई 2024 को इस कंपनी के शेयर करीब 8.20 फीसदी के उछाल के साथ 4,684.55 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए, जबकि गुरुवार 4 जुलाई 2024 को इसके शेयर 6.3 फीसदी बढ़त के साथ 4,990 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. मझगांव डॉक के शेयर में यह तेजी सरकार की ओर से अतिरिक्त हिस्सेदारी की बिक्री खबर आने के बाद देखी जा रही है. शेयरों में रिकॉर्ड तेजी आने के बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

2020 में लिस्टेड हुई थी Mazagon Dock

सार्वजनिक क्षेत्र की शिपिंग कंपनी मझगांव डॉक अक्टूबर 2020 के दौरान शेयर बाजार में लिस्टेड हुई थी. उस समय इसके आईपीओ का प्राइस 145 रुपये प्रति शेयर था. लिस्टिंग के 4 साल से भी कम में कंपनी के शेयरों आईपीओ प्राइस से करीब 3,000 फीसदी से भी अधिक बढ़ चुके हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 84.8 फीसदी है. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार को मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करते हुए कंपनी में अपनी 9.8 फीसदी हिस्सेदारी बेचनी होगी. मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों के तहत कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी को घटाकर 75 फीसदी करना होगा.

Mazagon Dock के शेयर में गुरुवार को 6.3 फीसदी बढ़ोतरी

सीएनबीसी आवाज की एक रिपोर्ट के अनुसार, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी के साथ कंपनी का शेयर प्राइस 4,990 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही पिछले नौ कारोबारी सत्रों में से सात सत्रों में शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार को शेयरों में तेजी की वजह से मझगांव डॉक का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है.

ये भी पढ़ें: Gold Price: सोना खरीदने से पहले जान लें भाव, फायदे में रहेंगे

2024 में Mazagon Dock के शेयर में 115 फीसदी की वृद्धि

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2024 में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर में 115 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जो पहले के मुकाबले दोगुने से अधिक है. पिछले 12 महीनों में कंपनी के शेयर में 280 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है. पिछले तीन साल में शेयर हर साल दोगुना हुआ है. 2022 में इसमें 185 फीसदी और 2023 में इसके शेयरों में 187 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. मार्च तिमाही तक इसके कुल 3.75 लाख छोटे या खुदरा शेयरधारक हैं.

ये भी पढ़ें: HDFC Bank Credit Card से ट्रांजेक्शन पर 1 अगस्त से लगेगा चार्ज, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें