18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

McDonald’s के लजीज व्यंजनों का अब फिर से उठा सकेंगे लुत्फ, नॉर्थ और ईस्ट इंडिया में खुल गए रेस्टोरेंट्स

बीते 25 मार्च के बाद से बाहर का खाना खाने को तरस गए लोगों के लिए खुशखबरी है. लॉकडाउन (Lockdown) के बाद अनलॉक-1 (Unlock1) में सरकार की ओर से रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति मिलने के बाद नॉर्थ और ईस्ट इंडिया में मैकडोनाल्ड्स (McDonald’s) के रेस्टोरेंट्स दोबारा खोल दिए गए हैं, जहां के सुरक्षित माहौल में आरामदायक तरीके से बैठकर आप लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. नॉर्थ और ईस्ट इंडिया में इसके आउटलेट्स का परिचालन दोबारा शुरू हो गया है.

नयी दिल्ली : बीते 25 मार्च के बाद से बाहर का खाना खाने को तरस गए लोगों के लिए खुशखबरी है. लॉकडाउन (Lockdown) के बाद अनलॉक-1 (Unlock1) में सरकार की ओर से रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति मिलने के बाद नॉर्थ और ईस्ट इंडिया में मैकडोनाल्ड्स (McDonald’s) के रेस्टोरेंट्स दोबारा खोल दिए गए हैं, जहां के सुरक्षित माहौल में आरामदायक तरीके से बैठकर आप लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. नॉर्थ और ईस्ट इंडिया में इसके आउटलेट्स का परिचालन दोबारा शुरू हो गया है.

मैकडोनाल्ड्स ने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा कि कंपनी के रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को पूरी तरह सुरक्षित और आरामदायक बैठने का माहौल मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि उसने ग्राहकों और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए 50 से ज्यादा प्रक्रियाओं में बदलाव किया है. कंपनी ने कहा कि उसके रेस्टोरेंट में कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. कर्मचारियों के लिए मास्क और दस्ताने पहनना जरूरी है.

इसके अलावा, कर्मचारी बार-बार हाथ धोते हैं और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही, रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों का भी तापमान लिया जाता है. सभी ग्राहकों को हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है. नॉर्थ और ईस्ट इंडिया में कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट लिमिटेड (सीपीआरएल) मैकडोनाल्ड्स के रेस्टोरेंट का परिचालन करती है.

Also Read: Unlock1/ Lockdown 5.0 : मॉल, होटल, धार्मिक स्थलों को लेकर जारी की गयी नई गाइडलाइंस, जानें जरूरी बात

सीपीआरएल के प्रमुख रॉबर्ट हंगहान्फू ने कहा कि कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सुरक्षा और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की है, ताकि उनके रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहक किसी तरह की परेशानी महसूस न करें. ग्राहकों के बैठने की इस तरह से व्यवस्था की गयी है, जिससे सामाजिक दूरी (Social Distancing) दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित हो सके.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ने की वजह से बीते 25 मार्च से लॉकडाउन लागू कर दिया गया था, जिसकी वजह से आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो गयी थीं. इस दौरान रेस्टोरेंट्स भी बंद कर दिये गये थे. अब जबकि आर्थिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करने के लिए कुछ पाबंदियों के साथ देश को अनलॉक किया गया है, तो इन रेस्टोरेंट्स को एक बार फिर शुरू किया गया है.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें