14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहुल चोकसी मामले पर विदेश मंत्रालय ने कहा, आर्थिक भगोड़ों को कानून का सामना करना चाहिए

सरकारी सूत्रों के अनुसार, इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस रद्द कर दिए जाने के बाद भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भारत के अलावा किसी भी दूसरे देश की अपनी मर्जी से यात्रा कर सकता है, जहां वह कई कानूनी मामलों का सामना कर रहा है.

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दोहराया कि मेहुल चोकसी जैसे आर्थिक भगोड़ों को कानूना का सामना करना चाहिए. मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मेहुल चोकसी के मुद्दे पर कहा कि आर्थिक भगोड़ों को भारत में कानून का सामना करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं रेड कॉर्नर नोटिस शब्द का इस्तेमाल करता हूं. मुझे सिर्फ बड़ा नाम लेने दें. हमारा ध्यान आर्थिक भगोड़ों का भारत में कानून का सामना करने पर है और हम आज के रेड कॉर्नर नोटिस में विशिष्ट मुद्दों को जारी रखेंगे.

पीएनबी घोटाला मामले पर असर नहीं : सूत्र

बता दें कि इंटरपोल ने मेहुल चोकस के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस को सूची से हटा दिया है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस रद्द कर दिए जाने के बाद भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भारत के अलावा किसी भी दूसरे देश की अपनी मर्जी से यात्रा कर सकता है, जहां वह कई कानूनी मामलों का सामना कर रहा है. हालांकि, सूत्रों ने कहा कि मेहुल चोकसी के खिलाफ वैश्विक पुलिस निकाय की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस हटाने से पंजाब नेशनल बैंक घोटाला (पीएनबी घोटाला) मामले पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

रेड कॉर्नर नोटिस क्यों जारी करती है इंटरपोल

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरपोल की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस भगोड़ों के खिलाफ जारी किया जाता है और इसे दुनिया भर में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अनुरोध के रूप में माना जाता है, ताकि प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए भागे हुए व्यक्ति का पता लगाया जा सके और उसे अस्थायी रूप से गिरफ्तार किया जा सके.

Also Read: Mehul Choksi News: सीबीआई ने कैनरा बैंक धोखाधड़ी मामले में मेहुल चोकसी के खिलाफ नयी प्राथमिकी दर्ज की
सीबीआई ने क्या कहा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 63 वर्षीय हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के सिलसिले में भारत का वांछित है. इस बीच, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा था कि वह मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस रद्द किए जाने के बाद इंटरपोल की फाइलों के नियंत्रण आयोग (सीसीएफ) और इंटरपोल में अन्य निकायों के साथ सक्रिय तरीके से संपर्क में बना हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें