14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवार को स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हो जाएगा रिलायंस का मेगा राइट्स इश्यू के शेयर

मुंबई : देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मेगा राइट्स इश्यू के शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे. इस तरह यह इश्यू सिर्फ 42 दिन में पूरा हो जाएगा. बीएसई ने शुक्रवार को बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की नयी प्रतिभूतियां सोमवार यानी 15 जून, 2020 से सूचीबद्ध हो जाएंगी. बीएसई के ए समूह की प्रतिभूतियों में इसके कारोबार की अनुमति होगी.

मुंबई : देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मेगा राइट्स इश्यू के शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे. इस तरह यह इश्यू सिर्फ 42 दिन में पूरा हो जाएगा. बीएसई ने शुक्रवार को बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की नयी प्रतिभूतियां सोमवार यानी 15 जून, 2020 से सूचीबद्ध हो जाएंगी. बीएसई के ए समूह की प्रतिभूतियों में इसके कारोबार की अनुमति होगी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने हाल ही में पेश राइट्स इश्यू के तहत आंशिक चुकता शेयरों का शेयरधारकों के डीमैट खातों में आवंटन 11 जून को पूरा कर लिया है. कंपनी के राइट्स इश्यू की घोषणा से लेकर आवंटन में महज 42 दिन लगे. यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल मंच के जरिये पूरी हुई.

कंपनी का 53,124 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू भारत का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू है. यह एक गैर-वित्तीय संस्थान द्वारा पिछले 10 साल में दुनिया का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू भी रहा. इसके तहत कंपनी को 1.6 गुना अभिदान मिला और 84 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं. कंपनी के राइट्स इश्यू में वैश्विक निवेशकों ने भी दिलचस्पी दिखायी.

Also Read: RIL Rights Issue : 20 मई से खुलेगा रिलायंस इंडस्ट्रीज के 53,125 करोड़ रुपये का मेगा राइट इश्यू, 3 जून तक कर सकते हैं सब्सक्राइब

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी चिंताओं के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश के अवसर को हाथों-हाथ लिया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश करने वाले एफपीआई की संख्या 31 मार्च, 2020 के 1,318 से बढ़कर 11 जून, 2020 को 1,395 पर पहुंच गयी. एफपीआई की कंपनी में हिस्सेदारी भी मार्च 2020 के अंत के 23.48 फीसदी से बढ़कर 24.15 फीसदी पर पहुंच गयी.

कंपनी ने बताया कि इस इश्यू के बाद प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी अब बढ़कर 49.14 फीसदी पर पहुंच गयी. प्रवर्तक समूह की रिलायंस इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी मार्च 2020 के अंत में 48.87 फीसदी थी.

बता दें कि इस मेगा राइट्स इश्यू में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 42.26 करोड़ शेयर ऑफर किये थे. रिलायंस में 25 लाख से अधिक रिटेल शेयरधारकों के अलावा 1700 से अधिक संस्थागत शेयरधारक हैं. इनमें घरेलू और विदेशी दोनों तरह के संस्थान शामिल हैं.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें