Mercedes कारों की सेल में शानदार बढ़ोतरी, कोरोना से पहले के स्तर पर पहुंची बिक्री
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा, हमारी बिक्री कोविड-19 महामारी के पूर्व के स्तर पर है. इस साल के शुरुआती नौ महीनों में बिक्री वर्ष 2021 की बिक्री संख्या को पार कर गई है.
Mercedes-Benz India Sales: जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज की इस साल जनवरी से सितंबर के बीच भारत में बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 11,469 इकाई हो गई. मर्सिडीज – बेंज इंडिया ने बताया है कि कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 8,958 कार बेची थीं.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने कहा, हमारी बिक्री कोविड-19 महामारी के पूर्व के स्तर पर है. इस साल के शुरुआती नौ महीनों में बिक्री वर्ष 2021 की बिक्री संख्या को पार कर गई है. बाजार की मौजूदा गति हमें अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री हासिल करने के प्रयास करने का विश्वास दिलाती है.
Also Read: Mercedes CEO ने बतायी देश में सड़क सुरक्षा नियमों के सख्त अनुपालन की जरूरत, वजह जानते हैं आप?
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2021 में कुल 11,242 इकाइयों की बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि आपूर्ति की कमी के बावजूद अब तक बिक्री में अच्छी वृद्धि देखी गई है. इसके अलावा यह ‘युवा उत्पाद पोर्टफोलियो, व्यवसायों में पुनरुत्थान ग्राहक भावना और चल रहे त्योहारी सीजन’ से प्रेरित है.
Also Read: Cyrus Mistry की जान 70 लाख की Mercedes कार भी नहीं बचा पाई, जानें इसकी कीमत और फीचर्स के डीटेल्स