20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MNREGA: बिहार और झारखंड ने बढ़ायी मजदूरी, यूपी वालों से ज्यादा फायदे में रहे

MNREGA: केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा श्रमिको के मानदेय में वृद्धि की है. सरकार के द्वारा सबसे ज्यादा मजदूरी गोवा में 10.56 प्रतिशत बढ़ाई गयी है. यहां श्रमिकों को पहले 322 रुपये प्रतिदिन मिलते थे जो अब बढ़कर 356 रुपये प्रतिदिन मिलेगा. जबकि, उत्तर प्रदेश में सबसे कम केवल 3.04 प्रतिशत मजदूरी की वृद्धि की गयी है.

MNREGA: सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) में शामिल श्रमिकों को नई दर से मजदूरी देने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस फैसले से करोड़ों की संख्या में श्रमिकों को सीधे लाभ मिलने वाला है. सरकार के द्वारा सबसे ज्यादा मजदूरी गोवा में 10.56 प्रतिशत बढ़ाई गयी है. यहां श्रमिकों को पहले 322 रुपये प्रतिदिन मिलता था जो अब बढ़कर 356 रुपये प्रतिदिन मिलेगा. जबकि, उत्तर प्रदेश में सबसे कम केवल 3.04 प्रतिशत मजदूरी की वृद्धि की गयी है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के श्रमिकों को अब 237 रुपये प्रतिदिन मिलेगा जो पहले 230 रुपये प्रतिदिन था.

14.33 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मनेगा योजना में 14.28 करोड़ श्रमिक सक्रिय हैं. केंद्र सरकार के इस फैसले से उन्हें सीधे लाभ मिलने वाला है. बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा एक फरवरी को पेश अंतरिम बजट में मनरेगा के बजट की वृद्धि की घोषणा की गयी थी. सरकार ने इस योजना के लिए साल 2023-24 में 60 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा था. जो साल 2024-25 में अब 86 हजार करोड़ रुपये होगा. यानी सरकार के द्वारा बजट में मोटे तौर पर लगभग 26 हजार करोड़ रुपये की वृद्धि की गयी है.

Also Read: इस सरकारी कंपनी को अदाणी पावर से मिला 4000 करोड़ का वर्क ऑर्डर, आसमान में जा सकता है स्टॉक

कितना बढ़ा पैसा

मनरेगा मजदूरों के मानदेय को बढ़ाने की घोषणा के बाद, बिहार और झारखंड के श्रमिकों को 245 रुपये मिलेंगे. हरियाणा, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड,राजस्थान, केरल और लक्षद्धीप के मनरेगा मजदूरों के दिहाड़ी में लगभग सात प्रतिशत का इजाफा किया गया है. यहां श्रमिकों को पहले 267.32 रुपये प्रतिदिन मिलता था. अब 285.47 रुपये प्रतिदिन लोगों को पैसा मिलेगा. कर्नाटक के मनरेगा मजूदरों को भी बेहतर लाभ मिला है. उन्हें पहले काम के बदले 316 रुपये मिलता था जो अब 349 रुपये हो गया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को अब 243 रुपये प्रतिदिन मिलेगा जो पहले 221 रुपये मिलता था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें