Micro SIP Schemes : हर महीने सिर्फ 100 रुपये के जमा करने के बाद मोटी कमाई कर रहे हैं लोग, जानिए आपके घर कैसे आएगी लक्ष्मी
Micro SIP Schemes : छोटा निवेश करने के लिए अच्छा रिटर्न पाने के लिए कोई व्यक्ति माइक्रो-एसआईपी निवेश कर सकता है. वे माइक्रो-एसआईपी करवा सकते हैं और इसके जरिए 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं.
-
साप्ताहिक या मासिक आधार पर म्यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश
-
म्यूचुअल फंड का ही दूसरा स्वरूप है माइक्रो-एसआईपी
-
आरडी की तरह इसमें भी कर सकते हैं छोटी रकम का निवेश
Micro SIP Schemes : कोरोना महामारी में संकट के इस दौर में आज की डेट में हर किसी को पैसे की जरूरत है. हर व्यक्ति अपनी कमाई में से छोटी रकम बचाकर बचत करना चाह रहा है, ताकि कम पैसे की बचत से उसे अच्छा रिटर्न मिल सके. अब निवेश बाजार में कई ऐसे तरीके आ गए हैं, जिसमें छोटी रकम जमा करने के बाद अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. अगर कोई यह चाहता है कि वह 100 रुपये निवेश करे, तो ऐसा करना भी आसान हो गया है. अब कोई भी व्यक्ति हर महीने 100 रुपये बचाकर अच्छा-खासा रिटर्न हासिल कर सकता है.
क्या करना होगा?
छोटा निवेश करने के लिए अच्छा रिटर्न पाने के लिए कोई व्यक्ति माइक्रो-एसआईपी निवेश कर सकता है. वे माइक्रो-एसआईपी करवा सकते हैं और इसके जरिए 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. बता दें कि सिर्फ 100 रुपये का एक छोटा सा निवेश भी लंबे समय में लाखों रुपये दे सकता है. यह नए तरह का माइक्रो-एसआईपी निवेश का तरीका है, जो म्युचुअल फंड ही है.
कितना होगा फायदा?
अगर आप 100 रुपये का हर महीने एसआईपी करते हैं, तो एक साल में आप 1200 रुपये जमा करेंगे. आने वाले 20 साल में यह रकम 24,000 रुपये हो जाएगी. अब अगर आप प्रति वर्ष इस रकम पर 12 फीसदी का रिटर्न पाते हैं, तो यह 98,925 रुपये हो जाएगी. ऐसे में 30 साल के बाद यह करीब 3.5 लाख रुपये होगी. वहीं, इसी को अगर आप 50 साल में देखें, तो ये 39 लाख रुपये होगी.
कैसे करेंगे निवेश?
माइक्रो एसआईपी में आप अपनी सुविधा के अनुसार साप्ताहिक या मासिक आधार पर म्यूचुअल फंड में स्वचालित रूप से एक निश्चित राशि का निवेश कर सकते हैं. ये एक आरडी की तरह है. माइक्रो एसआईपी उन लोगों के लिए हैं, जिनके पास निवेश करने के लिए बहुत बड़ी रकम नहीं है. यह कम आय वाले छात्रों के लिए उपयोगी है, जो छात्र और बच्चे पॉकेट मनी प्राप्त करते हैं, उनके लिए भी ये एक अच्छा प्लॉन है.
छोटी डिपॉजिट से कर सकते हैं शुरुआत
आप एसआईपी के माध्यम से कुछ सालों में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आप कम से कम 500 रुपये का निवेश भी हर महीने कर सकते हैं. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अगर आप हर महीने 1000 रुपये निवेश करते हैं, तो आप 20 साल में 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. अगर कोई लगातार 20 साल तक केवल 1000 रुपये हर महीने एसआईपी के जरिए निवेश करे, तो 20 साल में 20 लाख रुपये तक का कॉर्पस जमा कर सकते हैं. वहीं, अगर यही निवेश अगले 30 साल तक कर दें तो आपको 30 साल बाद 50 लाख रुपये तक मिल सकते हैं.
Also Read: SIP में निवेश से मिलेगा बेहतर रिटर्न!, शुरू करने से पहले यहां जानिए इसके बारे में सबकुछ
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.