Loading election data...

Microsoft Layoff: माइक्रोसॉफ्ट ने कर ली तैयारी, 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने वहां काम कर रहे 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर ली है. रिपोर्ट्स की माने तो यह कंपनी में काम कर रहे कुल कर्मचारियों का 5 प्रतिशत है. माइक्रोसॉफ्ट की माने तो इस छंटनी के पीछे की वजह धीमी मांग और बिगड़ती हुई आर्थिक व्यवस्था है.

By Vyshnav Chandran | January 18, 2023 7:53 AM

Microsoft Layoff: इस समय लगभग सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी करने में लगी हुई है. इन छंटनियों के पीछे कई तरह के कारण दिए जा रहे हैं. हाल ही में सामने आये एक रिपोर्ट की माने तो बाकि सभी कंपनियों के साथ-साथ अब Microsoft ने अपने वहां काम करने वाले करीबन 11,000 कर्मचारियों को काम से निकालने की तैयारी कर ली है. बता दें यह माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहे कुल कर्मचारियों का 5 प्रतिशत है. माइक्रोसॉफ्ट की माने तो इस छंटनी के पीछे मुख्य कारण बिगड़ती हुई आर्थिक व्यवस्था है.

इस डिवीजन में की जा सकती है छंटनी

रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी इस समय इंजीनियरिंग डिवीजन में काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है और उसी के लिए योजना भी बना रही है. अगर यह छंटनी हो जाती है तो अन्य टेक कंपनियों के साथ माइक्रोसॉफ्ट भी धीमी मांग के साथ बिगड़ती आर्थिक अर्थव्यवस्था के चलते छंटनी करने वाली कंपनियों की श्रेणी में आ जाएगी. अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर, माइक्रोसॉफ्ट यह छंटनी कब तक करती है.

माइक्रोसॉफ्ट ने अक्टूबर 2022 में भी की छंटनी

यह पहली बार नहीं हो रहा है जब माइक्रोसॉफ्ट अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. इससे पहले भी कंपनी ने अक्टूबर 2022 में अपने 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. यह छंटनी कई डिवीजनों में की गयी थी. अक्टूबर में जो छंटनी की गयी थी उसने उस समय कंपनी में काम कर रहे कुल 2,00,000 कर्मचारियों के 1 प्रतिशत से भी कम कर्मचारियों को प्रभावित किया था. जुलाई के महीने में माइक्रोसॉफ्ट ने बताया था कि- कुछ भूमिकाओं को समाप्त कर दिया गया है और यह आने वाले समय में कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि करेगी.

Also Read: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, डिजिटल इंडिया में मदद का वादा किया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version