14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Microsoft Outage से भारत के 10 बैंक, एनबीएफसी समेत कई कंपनियों को नुकसान

Microsoft Outage Impact in India: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में बड़े पैमाने पर बाधा आने से शुक्रवार को दुनियाभर में फ्लाइट्स की उड़ानें, बैंक, मीडिया संस्थान और कंपनियों का कामकाज बाधित हुआ. आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अधिकांश बैंकों के महत्वपूर्ण सिस्टम क्लाउड में नहीं हैं. कुछ चुनिंदा बैंक ही क्राउडस्ट्राइक का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Microsoft Outage Impact in India: सॉफ्टवेयर बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) सिस्टम में आई तकनीकी खराबी की वजह से शुक्रवार को भारत में भी कमोवेश बड़े पैमाने पर असर (Microsoft Outage Impact) दिखाई दिया. माइक्रोसॉफ्ट के इस संकट ने 5पैसा, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल और एडलवाइस म्यूचुअल फंड और एंजेल वन सहित कई ब्रोकरेज को प्रभावित किया. इसके साथ ही 10 बैंक, एनबीएफसी और दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के कामकाज और उत्पादन को प्रभावित किया. भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पर भी दिखाई दिया.

ब्रोकरेज फर्मों साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रभावित

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट सिस्टम के वैश्विक सेवा संकट से भारत में कई शेयर कारोबारियों को शुक्रवार को ऑपरेशनल चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इस संकट ने 5पैसा (5Paisa), आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) और एंजेल वन (Angel One) सहित कई ब्रोकरेज को प्रभावित किया. बड़े पैमाने पर वैश्विक कंप्यूटर संकट से प्रभावित दूसरे ब्रोकरों में मोतीलाल ओसवाल और एडलवाइस म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal and Edelweiss Mutual Fund) शामिल हैं. इस गड़बड़ी ने न केवल ब्रोकरेज फर्मों को प्रभावित किया, बल्कि एयरलाइंस के संचालन को भी बाधित किया. ब्रोकरेज फर्म 5पैसा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि क्राउडस्ट्राइक माइक्रोसॉफ्ट के साथ वैश्विक संकट के कारण साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रदान करने वाले हमारे सिस्टम प्रभावित हुए हैं.

10 बैंक और एनबीएफसी के कामकाज प्रभावित: आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट सेवाओं में बाधा आने के कारण भारत के 10 बैंक (Banks) और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के कामकाज में बाधा आई. इसका समाधान किया जा रहा है. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में बड़े पैमाने पर बाधा आने से शुक्रवार को दुनियाभर में फ्लाइट्स की उड़ानें, बैंक, मीडिया संस्थान और कंपनियों का कामकाज बाधित हुआ. आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अधिकांश बैंकों के महत्वपूर्ण सिस्टम क्लाउड में नहीं हैं. कुछ चुनिंदा बैंक ही क्राउडस्ट्राइक का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारा आकलन बताता है कि केवल 10 बैंकों और एनबीएफसी (NBFC) के कामकाज में बाधा आई.

मारुति का उत्पादन और आपूर्ति बाधित

माइक्रोसॉफ्ट संकट से दिग्गज वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया का उत्पादन और आपूर्ति पर भी असर देखने को मिला. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि माइक्रोसॉफ्ट सिस्टम में आई तकनीकी खराबी की वजह से उत्पादन एवं वाहनों की आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित हो गई. मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कहा कि कई देशों की कई कंपनियों पर एक वैश्विक आईटी समस्या का असर पड़ा. इस समस्या का सामना हमारी कंपनी को भी करना पड़ा. कंपनी ने कहा कि उसने तुरंत एहतियाती और सुधारात्मक कदम उठाने शुरू किए और उत्पादन के साथ डिस्पैच कुछ समय के लिए रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें: किसके नाम है हार्दिक पांड्या की संपत्ति, कहां-कहां से होती है कमाई

साइबर हमले की आशंका नहीं

इस बीच, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह अपने माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप और सेवाओं तक पहुंच पर असर डालने वाली समस्या को धीरे-धीरे ठीक कर रही है. साइबर सुरक्षा कंपनी ‘क्राउडस्ट्राइक’ ने कहा कि इंटरनेट सेवाओं में जिस व्यवधान से दुनियाभर की कंपनियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई, वह साइबर हमला नहीं है. ‘क्राउडस्ट्राइक’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जॉर्ज कर्ट्ज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि कंपनी विंडोज के लिए एकल सामग्री अपडेट में पाई गई खामी से प्रभावित ग्राहकों की समस्या को दूर करने के वास्ते सक्रिय रूप से काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: Gold Price: सोना की कीमतों में 6 दिनों की तेजी पर लग गया ब्रेक, चांदी चांदी 1,000 रुपये फिसली

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें