20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संकट में बेरोजगार हुए प्रवासी मजदूरों को व्हाट्सऐप के जरिए मिलेगी नौकरी, TIFC ने लॉन्च किया जॉब पोर्टल

सक्षम ऐप के जरिए श्रमिक सीधे एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु, मध्यम इकाइयां ) से जुड़ सकेंगे, जिससे करीब 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इस पोर्टल की मदद से श्रमिकों को नौकरी मिलने की प्रक्रिया के बीच आने वाली ठेकेदारी प्रथा खत्म हो जाएगी और श्रमिकों के कौशल दक्षता स्तर की पहचान और उनके लिए स्किल कार्ड्स विकसित करने में मदद मिलेगी.

  • सक्षम मोबाइल ऐप के जरिए उद्योगों और फैक्टरियों से सीधे जुड़ सकेंगे श्रमिक

  • पूरे देश में 10 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी और खत्म होगी ठेकेदारी प्रथा

  • व्हाट्सऐप के जरिए श्रमिकों को मिलेगी नौकरी की जानकारी

नई दिल्ली : कोरोना महामारी की वजह से महानगरों से नौकरी गंवाकर वापस अपने घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. संकट के इस दौर में प्रवासी मजदूरों को दोबारा काम पर लौटने और इसके लिए नौकरी खोजने में ‘सक्षम’ पोर्टल मदद करेगा. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत कार्यरत स्वायत्तशासी संगठन प्रौद्योगिकी सूचना, पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद (टीआईएफएसी) ने नौकरी गंवाने वाले प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए जॉब पोर्टल विकसित किया है. यह पोर्टल पूरे देश में एमएसएमई की जरूरतों और श्रमिकों को आपस में जोड़कर एक साझा मंच प्रदान करेगा.

सक्षम ऐप के जरिए श्रमिक सीधे एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु, मध्यम इकाइयां ) से जुड़ सकेंगे, जिससे करीब 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इस पोर्टल की मदद से श्रमिकों को नौकरी मिलने की प्रक्रिया के बीच आने वाली ठेकेदारी प्रथा खत्म हो जाएगी और श्रमिकों के कौशल दक्षता स्तर की पहचान और उनके लिए स्किल कार्ड्स विकसित करने में मदद मिलेगी. यह पोर्टल श्रमिकों को अपने आसपास मौजूद एमएसएमई में नौकरी ढूंढ़ने के दौरान आने वाली परेशानियों को कम करेगा.

इस पोर्टल से उस क्षेत्र के मजदूरों और एमएसएमई को व्हाट्सऐप के माध्यम से जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके बाद लोगों को आराम से अपने क्षेत्र में उप्लब्ध नौकरी और अवसरों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. टीआईएफएसी के कार्यकारी निदेशक प्रदीप श्रीवास्तव के अनुसार, सक्षम पोर्टल को कोरोना महामारी के दौरान तैयार किया गया है.

उन्होंने कहा कि महामारी में प्रवासी मजदूरों की समस्या के मद्देनजर इसकी जरूरत महसूस की गई. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस महामारी ने लाखों मजदूरों को नौकरी-पेशा छोड़कर अपने घर लौटने के लिए मजबूर किया, उसे ध्यान में रखकर इस प्लेटफॉर्म को विकसित किया गया है.

इस पोर्टल में पूरे देश भर के सूक्ष्म, लघु, मध्यम इकाइयों को उस क्षेत्र के मैप के माध्यम से जोड़ा गया है. नौकरियों की उपलब्धता और आवश्यक स्किल पर डेटा का उपयोग करते हुए पोर्टल विभिन्न क्षेत्र के लोगों को वहां उपलब्ध संभावित रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी देगा.

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 7208635370 व्हाट्सऐप नंबर पर Hi मैसेज भेजकर मदद लिया किया जा सकता है. एक बार जब कोई व्यक्ति इस व्हाट्सऐप नंबर पर संदेश भेजता है, तो चैटबोट के जरिए व्यक्ति से उनके कार्य अनुभव और स्किल के बारे में जानकारी मांगी जाती है. प्राप्त जानकारी के आधार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम यूजर को निकट में उपलब्ध नौकरी के बारे में जानकारी देगा.

Also Read: प्रवासी बिहारी मजदूर की बिटिया बनी केरल के विश्वविद्यालय की टॉपर

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें