20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस घटा तो जेब पर पड़ेगा भारी, फट से फाइन लगा देंगे बैंक

Minimum Balance: अगर आपका सेविंग अकाउंट देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में है, तो आपके खाते में मिनिमम बैलेंस के तौर पर कम से 3000 रुपये रहना जरूरी है. इसी तरह, दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) ने भी सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस का नियम बना रखा है.

Minimum Balance: देश के किसी भी बैंक में आपका सेविंग अकाउंट है? अगर है तो सावधान हो जाएं. आपके सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बैंकों की ओर से तय की गई लिमिट से कम हुआ, तो आपकी जेब पर भारी पड़ेगा. इसके बाद फिर आपका और आपके घर का बजट बिगड़ जाएगा. इसका कारण यह है कि आपके सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रहने पर आपका बैंक आप पर नॉन-मेंटेनेंस फाइन लगा देगा. यह फाइन लगा देने के बाद आपको साल में अच्छा खासा नुकसान हो जाएगा. अब अगर आपका भी किसी बैंक में सेविंग अकाउंट है, तो आप पहले यह पता कर लीजिए कि आपके सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना रहना चाहिए. आइए, इसके बारे में जानते हैं.

एसबीआई की मिनिमम बैलेंस लिमिट

अगर आपका सेविंग अकाउंट देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में है. आप महानगर या किसी शहर में रहते हैं, तो आपके खाते में मिनिमम बैलेंस के तौर पर कम से 3000 रुपये रहना जरूरी है. वहीं, अगर आप किसी छोटे शहर या अर्ध-शहरी क्षेत्र में रहते हैं, तो आपको आपके सेविंग अकाउंट में कम से कम 2,000 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना होगा. वहीं, अगर आपका अकाउंट ग्रामीण क्षेत्र के किसी ब्रांच में है, आपके खाते में कम से कम 1,000 रुपये रहना जरूरी है.

पंजाब नेशनल बैंक की मिनिमम बैलेंस लिमिट

इसी तरह, देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) ने भी सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस का नियम बना रखा है. अगर आपका अकाउंट इस बैंक के महानगर, शहरी या अर्ध-शहरी क्षेत्र की शाखाओं में है, तो आपको अपने खाते में कम से कम 2,000 रुपये का मिनमम बैलेंस रखना होगा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में बचत खाता रखने वाले पीएनबी ग्राहकों को 1,000 रुपये का मासिक औसत बैलेंस बनाए रखना होगा.

एचडीएफसी बैंक की मिनिमम बैलेंस लिमिट

देश के निजी बैंकों में शुमार एचडीएफसी बैंक के शहरी और महानगरों वाली शाखा में सेविंग अकाउंट होने पर आपको अपने खाते में कम से कम 10,000 रुपये रखने होंगे. वहीं, इस बैंक के ग्रामीण और अर्ध-शहरी बैंक शाखाओं में बचत अकाउंट होने पर 5,000 रुपये और 2,500 रुपये रखना जरूरी है.

इंडसइंड बैंक की मिनिमम बैलेंस लिमिट

प्राइवेट बैंक इंडसइंड बैंक में आपने सेविंग अकाउंट खोल रखी है, तो इसकी ए और बी श्रेणी की शाखाओं के सेविंग अकाउंट में कम से कम 10,000 रुपये का बैलेंस बनाए रखना होगा. वहीं, सी श्रेणी की शाखाओं के सेविंग अकाउंट में 5,000 रुपये का मिनिमम बैलेंस बनाए रखना जरूरी है.

यस बैंक की मिनिमम बैलेंस लिमिट

अगर आपने यस बैंक में सेविंग अकाउंट खोल रखी है, तो आपको अपने खाते में कम से कम 10,000 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना होगा. न्यूनतम राशि बनाए नहीं रखने पर बैंक ग्राहक से प्रति माह 500 रुपये तक का गैर-रखरखाव शुल्क लेता है.

इसे भी पढ़ें: आधी रात को मिला एसआईपी का अलादीनी चिराग, 100 रुपये रखने पर 1 करोड़

आईसीआईसीआई बैंक की मिनिमम बैलेंस लिमिट

अगर आपका सेविंग अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में है, तो महानगर और शहरी क्षेत्रों की शाखाओं के सेविंग अकाउंट में कम से कम 10,000 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है. अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5,000 रुपये और 2,000 रुपये रखनी होगी. जिन ग्राहकों ने ग्रामीण (ग्रामीण) क्षेत्रों में नियमित बचत खाते खोले हैं, उन्हें महीने में 1,000 रुपये का एवरेज बैलेंस रखना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: Quick Loan : इस सरकारी ने 8 शहरों में खोले प्रोसेसिंग सेंटर, अब खट से मिलेगा लोन

कोटक महिंद्रा बैंक की मिनिमम बैलेंस लिमिट

कोटक महिंद्रा बैंक के एज सेविंग्स अकाउंट वाले ग्राहकों को न्यूनतम 10,000 रुपये का मासिक बैलेंस बनाए रखना होगा. यदि ग्राहक 10,000 रुपये की एएमबी बनाए रखने की आवश्यकता को पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें 500 रुपये तक का मासिक गैर-रखरखाव शुल्क देना पड़ता है. बैंक द्वारा प्रस्तावित कोटक 811 बचत खाते में न्यूनतम राशि की आवश्यकता नहीं है.

इसे भी पढ़ें: हुंडई के हुंकार से बाजार ने पकड़ी रफ्तार, 240 अंक उछला सेंसेक्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें