Loading election data...

भारत-बांग्लादेश के बीच शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन ‘मिताली एक्सप्रेस’, बंगाल-बिहार में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Mitali Express startes today : बुधवार को भारत के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के उनके समकक्ष मोहम्मद नुरुल सुजान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन हल्दीबाड़ी-चिलाहटी रेल लिंक से होकर गुजरेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2022 12:02 PM

Mitali Express startes today : भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरे पैसेंजर ट्रेन मिताली एक्सप्रेस की आज बुधवार को शुरुआत कर दी गई है. यह ट्रेन उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से शुरू होकर ढाका छावनी रेलवे स्टेशन तक जाएगी. यह करीब नौ घंटे में 513 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद ढाका पहुंचेगी. इसके शुरू होने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत होने के साथ ही बंगाल-बिहार में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

दार्जिलिंग की वादियों से गुजरेगी ट्रेन

बुधवार को भारत के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के उनके समकक्ष मोहम्मद नुरुल सुजान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन हल्दीबाड़ी-चिलाहटी रेल लिंक से होकर गुजरेगी. इसके साथ ही, यह ट्रेन दार्जिलिंग की खूबसूरत वादियों से होते हुए ढाका छावनी रेलवे स्टेशन तक जाएगी. समझा जाता है कि इस ट्रेन के शुरू होने पर बड़ी संख्या में बांग्लादेश के पर्यटक बंगाल और बिहार तक पहुंचेंगे.

सप्ताह में दिन चलेगी मिताली एक्सप्रेस

भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली तीसरी पैसेंजर ट्रेन मिताली एक्सप्रेस (13132) सप्ताह में दो दिन रविवार को बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर ढाका छावनी तक जाएगी. वहीं, ट्रेन नंबर 13131 सोमवार और गुरुवार को ढाका छावनी रेलवे स्टेशन से शुरू होकर न्यू जलपाईगुड़ी तक का सफर पूरा करेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के उनके समकक्ष ने इस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हरी झंडी देकर रवाना किया.


कब पहुंचेगी ढाका और कितना होगा किराया

मिताली एक्सप्रेस उत्तर बंगाल की न्यू जलपाईगुड़ी से सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को सुबह 11.45 बजे खुलेगी, जो उसी दिन रात 10.30 बजे बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचेगी. वहीं, अगर किराए की बात करें तो एसी केबिन बर्थ के टिकट के लिए 4,905 रुपये भुगतान करना होगा, जबकि एसी केबिन चेयर कार के लिए 3,805 रुपये और एसी चेयर कार के लिए 2,707 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.


Also Read: भारत-बांग्लादेश के बीच रेल सेवा दो साल के बाद बहाल, कोलकाता से रवाना हुई बंधन एक्सप्रेस
कहां-कहां होगा ठहराव

यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने के बाद भारतीय सीमा के पास हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट के लिए रुकेगी. इसके बाद बांग्लादेश की सीमा पर चिलाहटी रेलवे स्टेशन पर भी 10 मिनट के लिए ठहरेगी. इस दौरान ट्रेन के ड्राइवर बदले जाएंगे. नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के कटिहार डिवीजन के डीआरएम सुवेंदु कुमार चौधरी ने बताया कि 15 से 20 यात्रियों ने इस ट्रेन से पहली यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग कराई है. हमने इस ट्रेन में काफी सुविधाएं मुहैया कराई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version