12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिलांचल का निवासी निकला ‘गुदड़ी का लाल’, नोएडा में 3.25 लाख रुपये मंथली रेंट पर लिया ‘पान का खोखा’

नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्यकारी अधिकारी कुमार संजय ने बताया कि बीते मंगलवार को शहर के सेक्टर-18 में किराये पर कियोस्क (खोखा) नीलाम किए गए. इसके लिए सबसे बड़ी बोली सवा तीन लाख रुपये मासिक किराये की लगाई गई.

नोएडा : पान के महंगे दाम की चर्चा तो आपने सुनी होगी, लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि एक ‘पान का खोखा’ लाखों रुपये के मासिक किराए पर चढ़ाया जा सकता है? नहीं न! लेकिन जनाब यह सच्चाई है कि ‘पान के खोखे’ का किराया भी डुप्लेक्स की तरह वसूला जा सकता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के प्रवेश द्वार के रूप में चर्चित नोएडा में एक ‘पान का खोखा’ 3.25 लाख रुपये मासिक किराए पर चढ़ाया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस पान के खोखे के लिए सबसे बड़ी बोली जिस ‘गुदड़ी के लाल’ ने लगाई है, वह बिहार के मिथिलांचल का रहने वाला है.

बीड़ी-सिगरेट बेचने वाले ने लगाई सबसे बड़ी बोली

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्यकारी अधिकारी कुमार संजय ने बताया कि बीते मंगलवार को शहर के सेक्टर-18 में किराये पर कियोस्क (खोखा) नीलाम किए गए. इसके लिए सबसे बड़ी बोली सवा तीन लाख रुपये मासिक किराये की लगाई गई. यह बोली सेक्टर-18 में बीड़ी-सिगरेट बेचने वाले एक दुकानदार ने लगाई है. इस कियोस्क का क्षेत्रफल केवल 7.59 वर्गमीटर है.

खोखे का आरक्षित किराया 27,000 रुपये

नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्यकारी अधिकारी कुमार संजय ने बताया कि प्राधिकरण ने आरक्षित किराया 27,000 रुपये महीना तय किया था. इससे ऊपर बोली लगानी थी. इस योजना में 10 खोखे नीलाम किए जाने थे. मंगलवार को सात खोखों पर बोली लगी है. उन्होंने बताया कि जिस खोखे के लिए सवा तीन लाख रुपये महीना किराये की बोली लगाई गई है, उसे हासिल करने के लिए 20 लोग मैदान में थे. सेक्टर-18 में बीड़ी-सिगरेट बेचने वाले छोटे से दुकानदार सोनू कुमार झा ने सबसे ज्यादा सवा तीन लाख रुपये महीना किराये की बोली लगाकर यह खोखा हासिल किया है. अब उन्हें 14 माह के अग्रिम किराये का भुगतान कर अगले 10 दिन में आवंटन पत्र हासिल करना है.

कई लोगों ने महंगे किराए पर लिये खोखे

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा सेक्टर-18 के ही सुमित अवाना और सिद्धेश्वर नाथ पांडेय नामक दो आवेदकों ने 1,90,000 रुपये महीना किराये की बोली लगाकर खोखे लिए हैं. विनोद प्रसाद यादव नामक व्यक्ति ने 1,03,000 रुपये महीना के किराये पर एक खोखा लिया है. प्रियंका गुप्ता ने 69,000 रुपये, शिवांगी शर्मा पोरवाल ने 70,000 रुपये और एक अन्य आवेदक अजय कुमार यादव ने 1,80,000 रुपये महीने के किराये पर यहां खोखे हासिल किए हैं.

Also Read: कानपुर में केडीए के 401 प्लॉट की शुरू हुई ऑनलाइन नीलामी, गूगल लोकेशन से भी देख सकेंगे भूखंड
20 जनवरी को जारी होगा आवंटन पत्र

नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, अब इन खोखो के लिए 20 जनवरी को आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे. प्राधिकरण को इनसे सालाना 1.24 करोड़ रुपये का किराया प्राप्त होगा. प्राधिकरण की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि योजना के तहत 10 खोखे नीलाम किए जाने थे. मंगलवार को केवल सात पर बोली लगाई गई है. नीलामी के लिए प्रत्येक कियोस्क के सापेक्ष न्यूनतम तीन आवेदक आने जरूरी हैं। तीन कियोस्क के 3-3 आवेदक नहीं मिले हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें