Mobikwik IPO: शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद आज होगा शेयर आवंटन,18 दिसंबर को होगी लिस्टिंग
Mobikwik IPO: डिजिटल पेमेंट सर्विस देने वाला मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ का आवंटन आज 16 दिसंबर 2024 को किया जाएगा.
Mobikwik IPO: डिजिटल पेमेंट सर्विस देने वाला मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ का आवंटन आज 16 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. तीन दिवसीय सदस्यता प्रक्रिया 13 दिसंबर 2024 को समाप्त हुई जिसमें निवेशकों का उत्साहजनक रिस्पॉन्स देखने को मिला.
आईपीओ की पेशकश और सब्सक्रिप्शन का हाल
मोबिक्विक ने आईपीओ 53 शेयरों के लॉट साइज और ₹265-₹279 के मूल्य बैंड में पेश किया. कंपनी को 1,18,71,696 शेयरों के मुकाबले कुल 1,41,72,86,992 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं जिससे यह 119.38 गुना सब्सक्राइब हुआ.
- रिटेल निवेशक: 134.67 गुना सब्सक्रिप्शन
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): 119.50 गुना सब्सक्रिप्शन
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII): 108.95 गुना सब्सक्रिप्शन
आवंटन स्थिति की जांच कैसे करें
निवेशक अपनी आवंटन स्थिति बीएसई, एनएसई या रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
मोबिक्विक के शेयर ग्रे मार्केट में मजबूत प्रदर्शन कर रहे हैं. 16 दिसंबर 2024 को इनके अनलिस्टेड शेयर ₹444 पर ट्रेड कर रहे थे जो आईपीओ मूल्य बैंड के ऊपरी छोर ₹279 से ₹165 अधिक है. यह लगभग 59.14% के ग्रे मार्केट प्रीमियम को दर्शाता है.
लिस्टिंग की तारीख और संभावित कीमत
मोबिक्विक के शेयर 18 दिसंबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे. मौजूदा जीएमपी के अनुसार शेयर ₹444 के आसपास लिस्ट हो सकते हैं, जो 59% के प्रीमियम को दर्शाता है. हालांकि ग्रे मार्केट प्रीमियम लिस्टिंग प्राइस का सटीक संकेतक नहीं माना जाना चाहिए.
मोबिक्विक: डिजिटल भुगतान में अग्रणी
वन मोबिक्विक सिस्टम्स एक प्रौद्योगिकी आधारित कंपनी है जो डिजिटल वित्तीय सेवाएं और भुगतान समाधान प्रदान करती है. जून 2024 तक कंपनी के पास 161 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता और 4.26 मिलियन का बड़ा मर्चेंट नेटवर्क है. यह डिजिटल भुगतान क्रेडिट और निवेश सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है.
Also Read: इंतजार खत्म! विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ अलॉटमेंट आज, चेक करें स्टेटस
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.