Mobikwik IPO: मोबिक्विक के आईपीओ पर टूट पड़े इन्वेस्टर्स, इश्यू खुलते ही बिक गए सारे शेयर

Mobikwik IPO: मोबिक्वक के आईपीओ पर खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) ने मजबूत रुचि दिखाई. इसका कारण यह है कि उनका कोटा 26.69 गुना सब्सक्राइब हुआ. गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) श्रेणी के हिस्से को 8.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

By KumarVishwat Sen | December 12, 2024 10:57 AM

Mobikwik IPO: फिनटेक फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ पर निवेशक टूट पड़े. बुधवार को इसका आईपीओ खुलने के 90 मिनट से भी कम समय में यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. पहले दिन की बोली के घंटों के अंत में इश्यू को 7.31 गुना सब्सक्राइब किया गया. सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट के 8,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को बोली के पहले दिन के अंत में 51% सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से 2,400 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. दोनों आईपीओ शुक्रवार, 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएंगे.

मोबिक्विक के आईपीओ को मिलीं 8.67 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां

मोबिक्विक के आईपीओ के लिए मजबूत सब्सक्रिप्शन इसके गैर-सूचीबद्ध शेयरों की मजबूत मांग के बीच आया है. बुधवार को इसके शेयर 415 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो 279 रुपये के आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपर 136 रुपये या 48.75% के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) को दर्शाता है. 572 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू, 265 रुपये-279 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में उपलब्ध है. मंगलवार को इसने एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए. बोली के पहले दिन इसे 1.18 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 8.67 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

इसे भी पढ़ें: पीएफ का पैसा निकालने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, ईपीएफओ एटीएम उगलेगा नोट

खुदरा निवेशकों ने मोबिक्विक के आईपीओ में दिखाई रुचि

मोबिक्वक के आईपीओ पर खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) ने मजबूत रुचि दिखाई. इसका कारण यह है कि उनका कोटा 26.69 गुना सब्सक्राइब हुआ. गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) श्रेणी के हिस्से को 8.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. अधिकांश विश्लेषकों ने निवेशकों को मोबिक्विक के आईपीओ में पैसा निवेश करने का सुझाव दिया है, क्योंकि इस फर्म ने अपने वित्तीय प्रदर्शन में सुधार दिखाया है. आनंद राठी रिसर्च ने हाई वैल्यू का हवाला देते हुए दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ आईपीओ की सदस्यता लेने की सिफारिश की थी. हायर बैंड पर इसका मूल्य वित्त वर्ष 2024-25 की आमदनी का 15.5 गुना है.

इसे भी पढ़ें: एलन मस्क ने अमीरी में रच दिया इतिहास, रॉकेट की रफ्तार से बढ़ी संपत्ति

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version