26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2022 में भारत को कोरोना की एक खुराक वाली वैक्सीन दे सकेगी मॉडर्ना, अभी अमेरिका की घरेलू जरूरतों को ही पूरा करने तक है स्टॉक

एक अमेरिका की मॉडर्ना कंपनी है, जो अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने पर जोर देते हुए कोरोना रोधी टीके का विदेश व्यापार करने से मना कर रही है और एक पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला हैं, जो यह कहते हैं कि भारत की आबादी के हिसाब से कोविशील्ड की आपूर्ति करना उनके अकेले के वश की बात नहीं है. इस प्रकार का बयान देने के बाद वे लंदन जाकर कोविशील्ड के विदेश व्यापार की अभियान भी छेड़ देते हैं.

नई दिल्ली : अमेरिका की दवा निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने मंगलवार को कहा है कि वह भारत को वर्ष 2022 तक ही कोरोना रोधी वैक्सीन उपलब्ध करा सकेगी. फिलहाल, उसके पास अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने तक ही स्टॉक है. हालांकि, उसने यह भी कहा है कि वह भारत की दवा निर्माता कंपनी सिप्ला और दूसरी कंपनियों से भी बात कर रही है.

गौर करने वाली बात यह है कि एक अमेरिका की मॉडर्ना कंपनी है, जो अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने पर जोर देते हुए कोरोना रोधी टीके का विदेश व्यापार करने से मना कर रही है और एक पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला हैं, जो यह कहते हैं कि भारत की आबादी के हिसाब से कोविशील्ड की आपूर्ति करना उनके अकेले के वश की बात नहीं है. इस प्रकार का बयान देने के बाद वे लंदन जाकर कोविशील्ड के विदेश व्यापार की अभियान भी छेड़ देते हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से दी गई खबर के अनुसार, मॉडर्ना कोरोना का एक खुराक वाली वैक्सीन अगले साल भारत में उपलब्ध हो सकता है. इसके लिए वह सिप्ला और दूसरी भारतीय दवा कंपनियों से बातचीत कर रही है. अमेरिका की ही फाइजर 2021 में ही पांच करोड़ टीके उपलब्ध कराने को तैयार है, लेकिन वह क्षतिपूर्ति सहित कुछ नियामकीय शर्तों में बड़ी छूट चाहती है.

सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मॉडर्ना ने भारतीय प्राधिकरणों को यह बताया है कि उसके पास 2021 में अमेरिका से बाहर के लिए वैक्सीन का स्टॉक नहीं हैं. जॉनसन एंड जॉनसन भी निकट भविष्य में अमेरिका से अपने टीके को दूसरे देशों को भेज पाएगी, इसकी भी बहुत सीमित संभावनाएं हैं.

Also Read: मॉडर्ना का दावा : 12 साल से कम उम्र के बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने में पूरी तरह कारगर

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें