सरकारी कर्मचारियों के अरमानों पर पानी, कैंसल हुई कैबिनेट की बैठक, जानिए कितना होना है डीए में इजाफा
Cabinet Meeting Cancelled today: आज होने वाली कैबिनेट की बैठक रद्द हो गई है. इसी के साथ महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इजापा का सपना देख रहे लाखों कर्मचारियों को एक बार फिर निराश होना पड़ा है. दरअसल, केन्द्रीय कर्मचारियों इस बात की आस लगये थे कि आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को लेकर कोई फैसला आ जाएगा.
-
कैबिनेट की बैठक हुई कैंसल
-
सरकारी कर्मचारियों को निराशा
-
कोरोना के कारण एक साल से नहीं हुआ है डीए में इजाफा
Cabinet Meeting Cancelled today: आज होने वाली कैबिनेट की बैठक रद्द हो गई है. इसी के साथ महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इजापा का सपना देख रहे लाखों कर्मचारियों को एक बार फिर निराश होना पड़ा है. दरअसल, केन्द्रीय कर्मचारियों इस बात की आस लगये थे कि आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को लेकर कोई फैसला आ जाएगा. लेकिन बैठक रद्द हो जाने से सबके अरमानों पर पानी फिर गया है.
Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) and Cabinet meetings that were scheduled today have been cancelled
— ANI (@ANI) July 7, 2021
गौरतलब है कि जून के अंतिम सप्ताह में वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया था कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को लेकर केन्द्र सरकार ने कोई आदेश जारी नहीं किया है. वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबर को फर्जी करार दिया था. वित्त मंत्रालय की इस बयान से लाखों केन्द्रीय कर्मचारियों को निराशा हाथ लगी थी.
बता दें, कोरोना काल के कारण बीते एक साल से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कोई इजाफा नहीं किया है. इस बीच मीडिया रिपोर्ट में भी दिखाया जा रहा था कि, जुलाई से ही केन्द्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए मिलेगा. ऐसे में यह दूसरी बार है जब कैबिनेट बैठक रद होने से सरकारी कर्मचारी मायूस हो गए हैं.
कितना मिलेगा डीएः गौरतलब है कि, पहले सरकारी कर्मचारियों को 17 फीसदी डीए मिलता था, लेकिन बीते साल जनवरी 2020 में इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद डीए को जून 2020 में फिर 3 फीसदी बढ़ा दिया गया. इसेक बाद जनवरी 2021 में भी डीए में 4 फीसदी का इजाफा हुआ. कुल मिलाकर अब डीए 28 फीसदी पर पहुंच गया है. इससे एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर को फायदा होगा.
Posted by: Pritish sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.