Loading election data...

हवाई यात्रियों को मोदी सरकार ने दिया जोर का झटका, डोमेस्टिक रूटों पर सफर करना 13 फीसदी तक हो गया महंगा

इससे पहले, कोरोना की वजह से लगे दो महीने के लॉकडाउन के बाद पांच मई, 2020 को विमान सेवाओं के बहाल होने के साथ सरकार ने उड़ान अवधि के आधार पर हवाई किराये पर निचली और ऊपरी सीमाएं लगाई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2021 3:49 PM

नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू उड़ानों से हवाई सफर करने वाले देश के लाखों यात्रियों को जोर का झटका दिया है. सरकार ने घरेलू उड़ानों के किराए में बेहतहाशा बढ़ोतरी की गई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, हवाई किराए की निचली और ऊपरी सीमा में 9.83 से 12.82 फीसदी तक इजाफा किया गया है. इससे पहले, कोरोना की वजह से लगे दो महीने के लॉकडाउन के बाद पांच मई, 2020 को विमान सेवाओं के बहाल होने के साथ सरकार ने उड़ान अवधि के आधार पर हवाई किराये पर निचली और ऊपरी सीमाएं लगाई थी.

क्यों की गई बढ़ोतरी

कोरोना से संबंधित यात्रा प्रतिबंधों के कारण आर्थिक रूप से संघर्ष कर रही एयरलाइनों की मदद के लिए निचली सीमा लगाई गई थी. वहीं,ऊपरी सीमा इसलिए लगाई गई थी, ताकि सीटों की मांग अधिक होने पर यात्रियों से भारी शुल्क न लिया जाए. मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है.

Also Read: रांची से लखनऊ का हवाई सफर होगा आसान, इस तारीख से शुरू हो रही इंडिगो की विमान सेवा

कितने समय के सफर पर कितना बढ़ा किराया?

  • 40 मिनट की अवधि की उड़ानों के किराये की निचली सीमा को 2,600 रुपये से बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया है.

  • इसमें 11.53 फीसदी की वृद्धि हुई है.

  • 40 मिनट की अवधि के उड़ानों के लिए ऊपरी सीमा को 12.82 फीसदी बढ़ाकर 8,800 रुपये कर दिया गया.

  • इसी तरह, घरेलू विमानों से 40-60 मिनट की अवधि वाली उड़ानों के लिए निचली सीमा अब 3,300 रुपये की बजाय 3,700 रुपये होगी.

  • इन उड़ानों के किराये की ऊपरी सीमा 12.24 फीसदी बढ़ाकर 11,000 रुपये कर दी गई.

  • इसके अलावा, 60-90 मिनट की अवधि वाली उड़ानों के किराये की निचली सीमा 4,500 रुपये होगी.

  • इसमें 12.5 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है.

  • इन उड़ानों के किराये की ऊपरी सीमा 12.82 फीसदी बढ़ाकर 13,200 रुपये कर दी गई.

  • इसके साथ ही, अब 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों के किराये के लिए क्रमशः 5,300 रुपये, 6,700 रुपये, 8,300 रुपये और 9,800 रुपये की निचली सीमा होगी.

  • 120-150 मिनट की अवधि की उड़ानों के किराये की निचली सीमा 9.83 फीसदी बढ़ाकर 6,700 रुपये कर दी गई है.

  • अब 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों के किराये की ऊपरी सीमा में क्रमशः 12.3 फीसदी, 12.42 फीसदी, 12.74 फीसदी और 12.39 फीसदी की वृद्धि की गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version