क्या आपके पास ‘Yojna 4u’ नामक यूट्यूब चैनल के द्वारा कोई खबर पहुंची है. यदि हां…तो इसके बारे में सच्चाई आपको जरूर जानना चाहिए. इसमें यह दावा किया जा रहा है कि यदि आपकी पत्नी के पास पैन कार्ड है तो आपके खाते में एक लाख रुपये भेजे जाएंगे. हालांकि आपको बता दें कि ये दावा फर्जी है. इस संबंध में पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि ‘Yojna 4u’ नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को 1,00,00 रुपये की नगद राशि प्रदान कर रही है. #PIBFactCheck में इस वीडियो का दावा फर्ज़ी पाया गया है. प्रमाणिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें. पीआईबी के इस ट्वीट पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि फर्जी खबर दिखाने वालो पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ऐसे फर्जी खबरों से सरकार बदनाम होती है और जनता मे भी भ्रम पैदा होता हैं.
Also Read: Vande Bharat Train Mumbai-Goa: वंदे भारत से अब गोवा जाना होगा आसान, आयी ये खुशखबरी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे पर नजर डालें तो इसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को एक लाख की नगद राशि उपलब्ध करा रही है. इस दावे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगाने का काम किया गया है. यू-ट्यूब वीडियो के थंब में लिखा है- पत्नी के पास पैन कार्ड है तो खाते में मिलेगी 1 लाख रुपये की नगद राशि”… ‘Yojna 4u’ नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में इस तरह का दावा किया जा रहा है. चैनल पर नजर डालें तो डेढ़ मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स इसके पास हैं.
'Yojna 4u' नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को ₹1,00,00 की नगद राशि प्रदान कर रही है#PIBFactCheck
▶️ इस वीडियो में किया गया दावा #फ़र्ज़ी है।
▶️ प्रमाणिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें। pic.twitter.com/Rl6NLZd5rR
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 9, 2023
यहां चर्चा कर दें कि PIB Fact Check सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी मैसेज को सामने लाने का काम करती है. यदि आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल करें और अपने मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब जानें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.