बजट 2021-22 में बुजुर्गों को राहत देने की तैयारी में मोदी सरकार, पेंशनधारियों के लिए बढ़ाई जा सकती है टैक्‍स लिमिट

BUDGET 2021-22 : कोरोना संकट के बीच केंद्र की मोदी सरकार देश के बुजुर्गों को आर्थिक मोर्चे पर बड़ी राहत दे सकती है. दरअसल, पेंशन फंड रेग्‍युलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) ने वित्त मंत्रालय से सिफारिश की है कि बजट 2021-22 में पेंशनधारियों (Pensioners) को आयकर में छूट (Income Tax Exemption) दी जाए. पीएफआरडीए की सिफारिश पर केंद्र सरकार नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत टैक्स छूट बढ़ाने पर विचार कर सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2020 10:44 PM

BUDGET 2021-22 : कोरोना संकट के बीच केंद्र की मोदी सरकार देश के बुजुर्गों को आर्थिक मोर्चे पर बड़ी राहत दे सकती है. दरअसल, पेंशन फंड रेग्‍युलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) ने वित्त मंत्रालय से सिफारिश की है कि बजट 2021-22 में पेंशनधारियों (Pensioners) को आयकर में छूट (Income Tax Exemption) दी जाए. पीएफआरडीए की सिफारिश पर केंद्र सरकार नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत टैक्स छूट बढ़ाने पर विचार कर सकती है.

एनपीएस में 14 फीसदी हिस्‍सेदारी पर टैक्‍स छूट

सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ को मिली जानकारी के अनुसार, बजट 2021-22 में एनपीएस पर टैक्स छूट बढ़ सकती है. सरकार फैसला ले सकती है कि टीयर-1 पेंशनधारकों के लिए टैक्स छूट बढ़ाई जाए. सूत्रों के मुताबिक, पीएफआरडीए की ओर से एनपीएस में 14 फीसदी तक हिस्सेदारी पर टैक्स छूट देने की सिफारिश की गई है. बता दें कि अभी एनपीएस में 10 फीसदी तक हिस्सेदारी पर टैक्स छूट मिलती है. सूत्रों के मुताबिक, पीएफआरडीए ने पेंशनर्स को केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर टैक्स छूट देने की सिफारिश की है.

पीएफआरडी ने वित्त मंत्रालय से की सिफारिश

पीएफआरडीए ने टीयर-1 कर्मचारियों को एनपीएस से संबंधित छूट देने, एनपीएस में 14 फीसदी तक हिस्सेदारी बढ़ाने और एन्यूटी प्लान के तहत मिली रकम पर टैक्स छूट देने की सिफारिश वित्‍त मंत्रालय से की है. इसके अलावा टीयर-1 में सेक्शन 80CCD(1B) के तहत छूट की सीमा बढ़ाने और टैक्स छूट सीमा 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने की सिफारिश भी की है. साथ ही पेंशन फंड रेग्‍युलेटर ने एनपीएस टीयर-2 के सभी पेंशनर को 80C के तहत छूट देने की सिफारिश भी की है. सूत्रों के मुताबिक, पीएफआरडीए की इन सिफारिशों पर वित्त मंत्रालय में चर्चा भी हुई है.

Also Read: अब वेजिटेरियन भी चख सकेंगे चिकन-अंडा और मटन-फिश का स्वाद, मगर इस शर्त के साथ

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version