मकर संक्रांति पर सोने में निवेश का मौका दे रही मोदी सरकार, आज से मिलेगा सस्ता सोना, जानें क्या है रेट

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से जारी किया जाता है. इसे डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 8:40 AM

नई दिल्ली : अगर आप कीमती पीली धातु सोना में निवेश करना चाहते हैं, नए साल पर सोना खरीदने का आपके पास सुनहरा मौका है. केंद्र की मोदी सरकार आज यानी सोमवार से बाजार भाव से कम कीमत पर सस्ता सोना बेच रही है. सरकार यह जो बाजार भाव से कम कीमत पर सोना बेच रही है, वह आपको फिजिकल रूप में नहीं मिलेगा और सरकार इसे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत बेच रही है.

आपको यह भी बताते चलें कि सरकार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 के तहत आपको आज सोमवार 10 जनवरी से 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति तक सस्ते सोने में निवेश का मौका मिलेगा. मकर संक्रांति पर मोदी सरकार आपको एक बार फिर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है.

Also Read: Gold Rate Today: सोना में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों की नजर कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर
क्या है रेट?

  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से जारी किया जाता है. इसे डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है.

  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में सोने की शुद्धता की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती है.

  • गोल्ड बॉन्ड की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक होती है.

  • आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 4,786 रुपये प्रति ग्राम का भाव तय किया है.

  • ऑनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट भी दी जाती है. आपको 1 ग्राम सोने के लिए 4,736 रुपये भुगतान करने होंगे.

  • इसे खरीदने के लिए सेबी के अधिकृत ब्रोकर को इश्यू प्राइस का भुगतान करना होता है. बॉन्ड को बेचने के बाद पैसा निवेशक के खाते में जमा हो जाता है.

  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50 फीसदी का निश्चित ब्याज मिलता है.

  • यह पैसा हर 6 महीने में आपके खाते में पहुंच जाता है. हालांकि, इस पर स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा.

  • निवेश करने के लिए आपके पास पैन होना जरूरी है. यह बॉन्ड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से बेचे जाएंगे.

  • बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक एक्सचेंज और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के जरिए इसमें निवेश किया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version