Loading election data...

Fact Check: मोदी सरकार सभी को दे रही 5000 रुपये की आर्थिक सहायता ? जानें क्या है सच

सोशल मीडिया में जब मैसेज तेजी से वायरल होने लगी, तो पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने इसकी पड़ताल की. जिसमें पाया गया कि वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में वायरल मैसेज को शेयर किया और इसकी सच्चाई बतायी.

By ArbindKumar Mishra | October 20, 2022 7:35 PM

सोशल मीडिया में इस समय एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सभी को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है. वायरल मैसेज में कितनी सच्चाई है, आइये इसकी पड़ताल करें.

क्या किया जा रहा वायरल मैसेज में दावा

सोशल मीडिया में जो मैसेज वायरल हो रही है, उसमें दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से सभी को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. मैसेज में दावा किया जा रहा है कि एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा सभी को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

Also Read: Fact Check: कोरोना वैक्सीन लेने वालों को मोदी सरकार देगी 5000 रुपये? जानें वायरल मैसेज का सच

क्या है वायरल मैसेज की सच

सोशल मीडिया में जब मैसेज तेजी से वायरल होने लगी, तो पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने इसकी पड़ताल की. जिसमें पाया गया कि वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में वायरल मैसेज को शेयर किया और इसकी सच्चाई बतायी. पीआईबी ने बताया, वेबसाइट पर किया गया दावा फर्जी है. पीआईबी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा, ऐसे किसी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा ना करें.

Also Read: Fact Check: क्या मोबाइल सिम या कनेक्शन लेने के लिए जरूरी है आधार कार्ड ? जान लें ये काम की बात

वायरल मैसेज से रहे सावधान

सोशल मीडिया के दौर में इस समय आये दिन कई मैसेज और खबरें तेजी से वायरल होती हैं. जिसपर बिना पड़ताल के विश्वास करना बेहद खतरनाक हो सकता है. इस लिये हमेशा यह सलाह दी जाती है कि ऐसे किसी भी वायरल मैसेज को, दूसरों के पास शेयर करने से बचना चाहिए, जिसमें थोड़ा भी संदेह हो. आये दिन लोग वायरल मैसेज की जाल में फंस रहे हैं. भूलकर भी अपनी निजी जानकारी दूसरों से शेयर नहीं करना चाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version