नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन करने के बाद केंद्र सरकार ने प्रभावित देश की जनता को सहूलियत प्रदान करने के लिए गरीब कल्याण योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज और उनकी देखभाल में जुटे देश के करीब 20 लाख चिकित्साकर्मियों को 50 लाख रुपये के बीमा कवर दिया जाएगा.
गरीब कल्याण योजना का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जो लोग कोरोना की लड़ाई में साथ दे रहे हैं, उनके लिए सरकार की ओर से 50 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा. इनमें डॉक्टर, आशा वर्कर्स या सहिया बहन, नर्स और अन्य मेडिकल स्टॉफ शामिल हैं. इससे 20 लाख मेडिकल कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कारोना वायरस महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है. यह रकम जरूरतमंदों की सहायता के लिए दी जा रही है. वित्त मंत्री ने राहत पैकेज में सभी श्रेणी के लोगों की सहायता को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है. उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जुटे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख रुपये के बीमा कवर का ऐलान भी किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.