छोटी बचत योजनाओं पर 24 घंटे के अंदर मोदी सरकार का यूटर्न, ब्याज दर घटाने के फैसला होगा वापस
इसके पहले गुरुवार की सुबह ही प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सरकार के फैसले की आलोचना की. उन्होंने वित्त मंत्री को संबोधित करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'निर्मला जी यह भी हमें बता दें कि किसकी “Oversight” से यह आदेश निकले और ऐसे समय में जब भाजपा लोगों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है यह आदेश कैसे निकल गया.'
नई दिल्ली : लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (एनएससी) जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को घटाने का फैसला लेने के एक दिन बाद ही मोदी सरकार ने यूटर्न ले लिया है. गुरुवार की सुबह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने के अपने फैसले को वापस लेगी. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के स्तर तक लाई जाएगी.
इसके पहले गुरुवार की सुबह ही प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सरकार के फैसले की आलोचना की. उन्होंने वित्त मंत्री को संबोधित करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘निर्मला जी यह भी हमें बता दें कि किसकी “Oversight” से यह आदेश निकले और ऐसे समय में जब भाजपा लोगों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है यह आदेश कैसे निकल गया.’
Govt cuts interest rates on small savings schemes like PPF, NSC https://t.co/LIaYNfa7cT
-via @inshortsमोदीशाहभाजपा शासन काल में मज़दूरों और सेवारत कर्मियों पर ही गाज गिरती है। उनकी गाढ़ी कमाई की जमा राशि पर ब्याज दरें कम कर दी गई है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 31, 2021
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि चुनाव के डर से मोदीशाहनिर्मला सरकार ने अपना गरीब व आम आदमी की Small Savings की ब्याज दर का निर्णय बदल दिया. धन्यवाद. लेकिन निर्मला जी यह वादा भी कर दीजिए कि चुनाव हो जाने के बाद भी आप फिर से ब्याज दर नहीं घटाएंगीं. उन्होंने लिखा कि मोदीशाहभाजपा शासन काल में मज़दूरों और सेवारत कर्मियों पर ही गाज गिरती है। उनकी गाढ़ी कमाई की जमा राशि पर ब्याज दरें कम कर दी गई है.
गौरतलब है कि सरकार ने बुधवार को पीपीएफ और एनएससी समेत छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला किया था. यह कटौती आज यानी एक अप्रैल से शुरू 2021-22 की पहली तिमाही के लिए की गई है. ब्याज दर में घटने के रुझान के अनुरूप यह कदम उठाया गया है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पीपीएफ पर ब्याज 0.7 फीसदी कम कर 6.4 फीसदी जबकि एनएससी पर 0.9 फीसदी कम कर 5.9 फीसदी कर दी गई है.
Also Read: पीपीएफ खाताधारकों को अंतिम मौका ! 30 जून तक कर लें बकाया जमा नहीं तो लग सकता है जुर्माना
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.