12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई कनेक्टिविटी पर मोदी सरकार का खास फोकस, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानें क्या कहा

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बजट पेश किया जिसपर पूरे देश की नजर थी. वित्त मंत्री ने संसद में अंतरिम बजट पेश किया लेकिन इसमें कोई लोकलुभावन चीजें देखने को नहीं मिली. जानें हवाई कनेक्टिविटी को लेकर वित्त मंत्री ने क्या कहा

Budget 2024: केंद्र की मोदी सरकार ने इस बार के बजट में कोई लोकलुभावन वादा तो नहीं किया, लेकिन कई सेक्टर की उम्मीद इस अंतरिम बजट से बढ़ गई है. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में गुरुवार को अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि हवाई अड्डों की संख्या बढ़ गई है. उड़ान योजना के तहत 517 नये मार्ग जोड़े जाएंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी होकर 149 हो गई है. उड़ान योजना के तहत टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए हवाई कनेक्टिविटी का व्यापक प्रसार करने पर सरकार का फोकस रहेगा. मौजूदा हवाई अड्डों का विस्तार और नए हवाई अड्डों का विकास तेजी से जारी रहेगा.

Also Read: Budget 2024: ‘बजट गरीबों और किसान पर फोकस’, पढ़ें मोदी सरकार के अंतरिम बजट की खास बातें

भारत ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में युद्ध और संघर्षों की वजह से वैश्विक स्थिति अधिक जटिल और चुनौतीपूर्ण होती जा रही है. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और इजराइल-हमास युद्ध ने दुनिया को प्रभावित किया है. आगे वित्त मंत्री ने कहा कि नई वैश्विक व्यवस्था उभर रही है और भारत ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है.

Also Read: Budget Highlights: तीन रेल कॉरिडोर का ऐलान, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें निर्मला सीतारमण की 10 बड़ी घोषणा

जीडीपी का 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष के 5.8 प्रतिशत के मुकाबले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की हर चुनौती को हमारे आर्थिक प्रबंधन के माध्यम से दूर किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें