Share Market: मौद्रिक नीति में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नरम रुख से शेयर बाजार को रफ्तार मिली और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 460 अंक चढ़ गया. सेंसेक्स (Sensex) आज 58,926 अंक पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी (Nifty) 17,600 अंक के स्तर को पार कर गया.
कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी घरेलू शेयर बाजारों (Share Markets) को मजबूती मिली. तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 460.06 अंक यानी 0.79 प्रतिशत चढ़कर 58,926 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 142.05 अंक यानी 0.81 प्रतिशत बढ़कर 17,605.85 अंक पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील 2.11 प्रतिशत वृद्धि के साथ सर्वाधिक लाभ में रही. इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावरग्रिड के शेयर भी फायदे में रहे. इसके उलट मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा.
Also Read: Share Market News: विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली और ब्याज दरें बढ़ने की आशंका में सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम
शेयर बाजारों में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो दर को स्थिर बनाये रखने के फैसले का अनुकूल असर देखा गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि महामारी से अर्थव्यवस्था के उबरने में मदद के लिए वह सहयोगी भूमिका निभाना जारी रखेगा. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान 5.3 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष के लिए 4.5 फीसदी रहने की संभावना जतायी है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने अगले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि की दर के 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. शेयर बाजारों को मौद्रिक नीति समिति के ये अनुमान पसंद आये. इसके अलावा उन्हें सकारात्मक वैश्विक बाजारों से भी समर्थन मिला. एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सियोल और तोक्यो के बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोप के शेयर बाजार दोपहर के सत्र में सकारात्मक दिशा में नजर आये.
Also Read: रिजर्व बैंक ने नहीं घटायी ब्याज दरें, रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार, अर्थव्यवस्था में सुधार का भरोसा
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत बढ़कर 91.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसके बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार बिकवाल बने हुए हैं. शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को एफआईआई ने 892.64 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.