इस सरकारी स्कीम में पैसे हो जाते हैं डबल, 50 हजार के बदले मिलेंगे 1 लाख रुपये

पोस्ट ऑफिस (post office) में निवेश करना कई मामलों में फायदेमंद माना जाता है. पोस्ट ऑफिस में कई स्कीम चलाये जा रहे हैं, जिसमें आप आंख बंद कर निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस का एक ऐसा ही स्कीम है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra), जिसमें निवेश कर अपना पैसा डबल किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2020 1:46 PM

Kisan Vikas Patra : देश इस समय कोरोना संकट (Coronavirus) से जूझ रहा है. कोरोना के कारण करीब 3 महीने तक लॉकडाउन रहा. वैसे में लोगों के सामने नौकरी से लेकर कारोबार तक ही मुश्किलें पैदा हो गयीं. लोगों के पास पैसे का अभाव हो गया है. हालांकि अनलॉक में अब कारोबार चल निकला है और धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति पटरी पर लौटने लगी है. आज आपको हम एक ऐसे सरकारी स्कीम (Money gets double in post office) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने पैसे को डबल कर सकते हैं और निवेश में कोई खतरा भी नहीं होगा.

पोस्ट ऑफिस (post office) में निवेश करना कई मामलों में फायदेमंद माना जाता है. पोस्ट ऑफिस में कई स्कीम चलाये जा रहे हैं, जिसमें आप आंख बंद कर निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस का एक ऐसा ही स्कीम है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra), जिसमें निवेश कर अपना पैसा डबल किया जा सकता है.

यह एक लॉंग टर्म स्कीम है, जिसमें निवेशकर्ता को लंबे समय के लिए पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है. जिसके बाद ब्याज के रूप में दोगुना रिटर्न मिलता है. यह स्कीम पोस्ट ऑफिस की सबसे पॉपुलर स्कीम है. इसमें लोग अधिक निवेश करना पसंद करते हैं.

क्या है निवेश की शर्तें

1. किसान विकास पत्र लेने के लिए निवेशक की उम्र 18 वर्ष होना चाहिए.

2. यह 1000, 5000, 10,000 और 50,000 रुपये के मिलते हैं.

3. किसान विकास पत्र लेने से फिलहाल 124 महीने में पैसे डबल हो जा रहे हैं. अगर आप इस स्कीम में 50 हजार रुपये इन्वेस्ट करते हैं, तो 124 माह में पैसा 1 लाख रुपये हो जाएंगे.

तो आप इस स्कीम में पैसा निवेश कर अच्छा रिटर्न ले सकते हैं. इसमें आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है. किसी प्रकार को कोई रिस्क भी नहीं है. पोस्टल सेवा को आगे बढ़ाने की दिशा में सरकार लगातार ध्यान भी दे रही है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version