Loading election data...

UPI, GPay, PhonePe, Paytm के जरिए गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है पैसा, जानिए कैसे हो सकता है रिफंड

अगर गलती से GPay, PhonePe, Paytm या किसी अन्य ऐप के जरिए आप दूसरों को खाते में पैसा ट्रांसफर कर देते हैं तो अब घबराने की कोई बात नहीं. आपका पैसा आपके खाते में रिफंड हो सकता है. आरबीआई ने इसके लेकर कई गाइडलाइन बनाए हैं.

By Pritish Sahay | December 6, 2022 9:01 PM
an image

आज के डिजिटल के दौर में यूपीआई मोड के जरिए पैसा ट्रांसफर करना बेहद आम  हो गया है. बड़ी संख्या में लोग गूगल पे (GPay), फोन पे (PhonePe) और पेटीएम (Paytm) समेत अन्य यूपीआई (UPI) के जरिए पैसों की लेन देन करते हैं. लेकिन कई लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि वो गलती से दूसरों को खाते में पैसा ट्रांसफर कर देते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो अब घबराने की कोई बात नहीं. आपका पैसा आपके खाते में रिफंड हो सकता है.

अगर आपने भी गलती से किसी अन्य खाते में अपना पैसा ट्रांसफर कर दिया है तो आपका पैसा रिफंड हो सकता है. आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक आप अपने ट्रांसफर किए गए पैसों को दोबारा हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. सबसे पहले तो आप जिस माध्यम से पैसे ट्रांसफर किये हैं उसमें शिकायत दर्ज कर दें. आप उनकी कस्टमर सेवा की भी मदद ले सकते हैं.

आरबीआई लोकपाल से की जा सकती है शिकायत: अगर आपका पेमेंट सिस्टम (G Pay, PhonePe, Paytm) रिफंड को लेकर संज्ञान नहीं लेता और तय समय में आपके खाते में रिफंड नहीं आता तो आप आरबीआई में भी शिकायत कर सकते हैं. ग्राहकों के लिए रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से एक सुविधा दी गई है. आप आरबीआई के लोकपाल से इसकी शिकायत कर सकते हैं. हालांकि आरबीआई लोकपाल से तब शिकायत किया जा सकता है जब यूपीआई पेमेंट ट्रांजेक्शन को लेकर आरबीआई के गाइडलाइन का पालन नहीं किया हो.

रिजर्व बैंक का ये है नियम: यूपीआई मोड के जरिए गलत अकाउंट में पैसा जाने को लेकर आरबीआई की वेबसाइट के bankingombudsman.rbi.org.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराना होगा. अपनी शिकायत में ग्राहकों को ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी देनी होगी. जिस अकाउंट में पैसा चला गया है उसकी डिटेल देनी होगी.

Also Read: विश्व बैंक की आशंका : वित्त वर्ष 2022-23 में भी भारत की जनता को महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद नहीं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version