Monster डॉट कॉम ने बदल लिया अपना नाम और काम, अब इस नये एड्रेस पर मिलेगा जॉब पोर्टल
मॉन्स्टर ने कहा कि 18 देशों में उसके 10,000 ग्राहक हैं और रोजगार के इच्छुक सात करोड़ लोग उससे जुड़े हैं. कंपनी ने कहा कि अब वह प्रतिभा प्रबंधन मंच में बदल रही है और नियोक्ताओं को व्यापक समाधानों की पेशकश करेगी.
Monster.com New Name: रोजगार पोर्टल मॉनस्टर डॉट कॉम (Monster.com) अब पूरी तरह से प्रतिभा प्रबंधन मंच (talent management firm) में बदल गया है और एशिया-प्रशांत (Asia Pacific) तथा पश्चिम एशिया (Middle East) में इसका नाम ‘फाउंडइट डॉट इन’ (Foundit.in) होगा. इसका प्रतीक चिह्न (Monster.com New Logo) भी बदल गया है.
मॉन्स्टर ने कहा कि 18 देशों में उसके 10,000 ग्राहक हैं और रोजगार के इच्छुक सात करोड़ लोग उससे जुड़े हैं. कंपनी ने कहा कि अब वह प्रतिभा प्रबंधन मंच में बदल रही है और नियोक्ताओं को व्यापक समाधानों की पेशकश करेगी तथा एशिया-प्रशांत और पश्चिम एशिया में रोजगार के इच्छुक लोगों को अत्यंत व्यक्तिगत तथा प्रासंगिक सेवाएं प्रदान करेगी.
मॉन्स्टर डॉट कॉम ने बयान में कहा, यह परिवर्तन सही प्रतिभा को सही अवसर से जोड़ने के कंपनी के उद्देश्य के अनुरूप है. नये ब्रांड की शुरुआत करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ‘फाउंडइट डॉट कॉम’ (पूर्व में मॉन्स्टर) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी शेखर गरीसा ने कहा, यह भावी मंच बहुत अधिक गतिशील रोजगार बाजार की जरूरत पूरी करने के लिए, प्रतिभा आधारित नियुक्तियां करने तथा करियर को लेकर बदलती उम्मीदों के लिए है. (इनपुट : भाषा)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.