22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का असर : मूडीज का अनुमान, दूसरी तिमाही में भी घटेगा भारत की जीडीपी ग्रोथ

रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स ने corona virus प्रकोप के कारण भारत की GDP ग्रोथ घटने का अनुमान लगाया है. मूडीज ने कहा है कि भारत की जीडीपी 5.4 प्रतिशत से घटकर 5.3 प्रतिशत हो जायेगी. एजेंसी ने अपने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक में कहा है कि दुनिया भर में corona के कारण बाजार की मांगों में कमी आयी है

नयी दिल्ली : रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स ने कोरना वायरस प्रकोप के कारण भारत की जीडीपी ग्रोथ घटने का अनुमान लगाया है. मूडीज ने कहा है कि भारत की जीडीपी 5.4 प्रतिशत से घटकर 5.3 प्रतिशत हो जायेगी. एजेंसी ने अपने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक में कहा है कि दुनिया भर में कोरोना के कारण बाजार की मांगों में कमी आयी है. साथ ही एजेंसी ने कहा, अगर अब भी इसपर काबू पा लिया गया तो भी दूसरी तिमाही में जीडीपी बढ़ने का कोई संभावना नहीं दिख रही है.

इससे पहले भी,मूडीज ने जनवरी में भारतकी जीडीपी ग्रोथ कम करने का अनुमान लगाया था. मूडीज ने जनवरी के अंत में कोरोना के कारण ही भारत की जीडीपी 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन एजेंसी ने एक महीने बाद ही फिर से जीडीपी घटने का अनुमान लगाया है.

2018 के बाद से ही सुस्त– भारत की आर्थिक वृद्धि दर की रफ्तार मध्य 2018 के बाद सुस्त पड़ी है. वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर करीब आठ प्रतिशत से गिरकर 2019 की दूसरी तिमाही में पांच प्रतिशत पर आ गयी थी. 2019 के अंत में यह आंकड़ा 4.7 प्रतिशत रह गय

भारत की जीडीपी 209 लाख करोड़ रूपये– इससे पहले भारत की जीडीपी की कुल दर 209 लाख करोड़ रूपये बताया गया था. अमेरिकी थिंक टैंक वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट के मुताबिक भारत की जीडीपी पिछले साल 2.94 लाख करोड़ डॉलर 209 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गयी थी. इसी दर के साथ भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें