Moodys Report: कार बिक्री के मामले में दूसरे एशियाई देशों से आगे रहेगा भारत
मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने यह अनुमान जताया है. इस नोट के मुताबिक, अनुकूल परिस्थितियों की वजह से इस वर्ष देश में कार बिक्री का आंकड़ा 12.5 फीसदी अधिक रहेगा और 2023 में यह चार फीसदी ज्यादा रह सकता है.
Moodys Report On Car Sales: चिप आपूर्ति बेहतर होने और त्योहारों के मौसम में कार बिक्री में तेजी आने से भारत का वाहन उद्योग इस साल अपने क्षेत्र और विश्व के कई देशों से कहीं आगे निकलने वाला है. मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने यह अनुमान जताया है. इस नोट के मुताबिक, अनुकूल परिस्थितियों की वजह से इस वर्ष देश में कार बिक्री का आंकड़ा 12.5 फीसदी अधिक रहेगा और 2023 में यह चार फीसदी ज्यादा रह सकता है.
मूडीज ने कहा, कार बिक्री के लिहाज से भारत इस वर्ष बढ़िया स्थिति में रहने वाला है. कैलेंडर वर्ष 2022 में अब तक बिक्री में निरंतरता रही है और सितंबर के अंत में त्योहारी मौसम शुरू होने के साथ चौथी तिमाही मजबूत रहने की उम्मीद है.
मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने कहा कि तुलनात्मक रूप से मजबूत व्यापक आर्थिक माहौल, सेमीकंडक्टर की किल्लत कम होने और डीलरों के भंडार को फिर से भरने से भारत को अन्य देशों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. भारत और चीन में वृद्धि के बूते एशिया-प्रशांत क्षेत्र 3.5 फीसदी वृद्धि के साथ 2022 में प्रमुख क्षेत्रों में सबसे मजबूत रहने वाला है.
इसके मुताबिक, हमारा अनुमान है कि 2022 में चीन में वाहन बिक्री चार फीसदी बढ़ेगी, 2023 में यह और 3.5 फीसदी बढ़ेगी. 2023 में भारत और चीन में वाहन बिक्री 2018 के स्तर पर पहुंच जाएगी. मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने कहा कि वह वैश्विक वाहन उद्योग के परिदृश्य को नकारात्मक से बदलकर स्थिर कर रही है. (इनपुट : भाषा)
Also Read: Tata Hyundai Car Offers: त्योहारी मौसम में टाटा और ह्युंडई की इन कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.