What Is Moonlighting: ‘मूनलाइटिंग’ शब्द इन दिनों खूब चर्चा में है. नियमित नौकरी के अलावा, साइड जॉब का चलन इधर काफी बढ़ा है. यह बात अलग है कि पहले भी कर्मचारी ऐसा करते रहे हैं, लेकिन जब नौकरी देनेवालों को इसके बारे में पता चलता है, तो वे कर्मचारियों पर सख्ती बरतते हैं. पिछले ही दिनों आईटी कंपनी विप्रो ने नियमित के साथ दूसरी नौकरी करनेवाले अपने 300 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया. वहीं, इंफोसिस ने भी मूनलाइटिंग को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. मूनलाइटिंग से आइटी कंपनियां ही नहीं, बल्कि टीचिंग, डिजाइनिंग, वीडियाे एडिटिंग, सेल्स, मार्केटिंग समेत कई ऐसे क्षेत्र जूझ रहे हैं. यह मूनलाइटिंग क्या है? कर्मचारियों के बीच इसका चलन क्यों बढ़ रहा है? आइए जानें-
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.